हरियाणा सरकार लगातार अपने राज्य के किसानों को और सशक्त बनाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने एक और कदम उठाया है. इसके तहत अब किसान ऑनलाइन अपने जमीन की जमाबंदी कर सकते हैं. अब किसानों को अपनी जमीन की जमाबंदी कराने के लिए सरकारी दफ्तरों की लंबी-लंबी लाइनें नहीं लगनी पड़ेंगी.
दरअसल, हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए ऑनलाइन जमाबंदी कराने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. इस बात की जानकारी खुद हरियाणा सरकार ने ट्वीट करते हुए दी है. इस ट्वीट में पोर्टल का लिंक भी दिया गया है.
)हरियाणा में अब जमाबंदी की फर्द मिलेगी ऑनलाइन
— MyGovHaryana (@mygovharyana) December 29, 2022
किसान जमाबंदी की डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त फर्द https://t.co/8od8iMI8HX पोर्टल से कर सकेंगे प्राप्त pic.twitter.com/dsRBXpj5no
हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट @mygovharyana से ट्वीट कर बताया गया है कि हरियाणा में अब जमाबंदी की फर्द ऑनलाइन मिलेगी. इसे किसान जमाबंदी की डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त फर्द http://jamabandi.nic.in पोर्टल से प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही बताया गया है कि कानूनी रूप से जमाबंदी की ये प्रति मान्य होगी.
इस पोर्टल के आने के बाद अब राज्य के किसान अपने खेत की जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. ये सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए भी मान्य होंग.
जैसा कि आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक किसानों को जमाबंदी के सत्यापन के लिए पटवारी के पास जाना पड़ता था, जिसमें कई बार किसानों को लंबी लाइनों और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से जुझना पड़ता था. लेकिन आज हरियाणा सरकार ने jamabandi.nic.in वेबसाइट की शुरुआत कर अपने राज्य के किसानों को नए साल का तोहफा दे दिया है.
Share your comments