1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

मखाना की खेती करने वाले किसानों को मिलेगी 75 प्रतिशत तक सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

Subsidy on Makhana Cultivation: अगर आप भी अपने खेत में मखाना की खेती करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, बिहार सरकार के द्वारा राज्य में मखाने का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को मखाना की खेती पर करीब 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
मखाना की खेती पर मिलेगा 75% अनुदान , सांकेतिक तस्वीर
मखाना की खेती पर मिलेगा 75% अनुदान , सांकेतिक तस्वीर

Makhana Ki Kheti: मखाने की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, बिहार सरकार ने राज्य में मखाने का उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कर रही है. इसके अलावा उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संस्कृति एवं समृद्धि का उत्सव-मखाना महोत्सव, 2024 का आयोजन 3 और 4 अगस्त, 2024 को पटना के ज्ञान भवन में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मखाना उत्पादन के आधुनिक तकनीकी से कृषकों को रूबरू कराना, मखाना व्यापार के नये आयाम को खोजना एवं विकसित करना तथा मखाना के औषधीय एवं पोषक गुणों के प्रति आमजन को जागरूक करना है.

बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा मखाना की खेती/ Makhana cultivation करने वाले किसानों को लगभग 75 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है. ऐसे में आइए सरकार की इस बेहतरीन स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मखाना की खेती करने पर 75% का अनुदान

बिहार सरकार के द्वारा राज्य के ऐसे किसानों को जो अपने खेत में मखाना की खेती/makhana ki kheti करते हैं या फिर ऐसे किसान जो खेत में मखाना की खेती करने का विचार बना रहे हैं, तो इन किसानों को बिहार सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए 75 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना के तहत किसानों को मिलेगी फ्री बिजली

इन जिलों को मिलेगा अनुदान का लाभ

बिहार सरकार के द्वारा जारी की अधिसूचना के अनुसार, मखाना की खेती पर मिलने वाले अनुदान के लिए कुछ जिले तय किए है, जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबानी, किशनंगज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा एवं खगड़िया जिले के किसानों को मखाना की खेती करने पर सब्सिडी दी जाएगी.

ऐसे मिलेगा मखाना की खेती पर सब्सिडी का लाभ?

ऊपर बताएं गए जिले के किसान मखाना की खेती पर अगर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें कृषि विभाग, बिहार की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा किसान चाहते हैं, तो इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी व आवेदन की प्रक्रिया अपने नजदीकी कृषि विभाग से भी प्राप्त कर सकते हैं.

English Summary: Farmers cultivating Makhana will get up to 75 percent subsidy on Makhana Ki Kheti Published on: 03 August 2024, 12:20 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News