1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM-KISAN सैचुरेशन ड्राइव: हर पात्र किसान को मिलेगा योजना का लाभ, 31 मई तक ये जरूरी काम

PM Kisan Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार ने 1 से 31 मई 2025 तक सैचुरेशन ड्राइव शुरू की है. इसका उद्देश्य हर पात्र किसान को योजना का लाभ देना है. eKYC, आधार लिंकिंग और भूमि सत्यापन अनिवार्य हैं. योजना निःशुल्क है, हेल्पलाइन भी उपलब्ध है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
PM-KISAN सैचुरेशन ड्राइव (Image Source: istockphoto)
PM-KISAN सैचुरेशन ड्राइव (Image Source: istockphoto)

Farmer Scheme: देशभर के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत सैचुरेशन ड्राइव की शुरुआत कर दी है. यह विशेष अभियान 1 मई से 31 मई 2025 तक चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य– हर पात्र किसान तक योजना का लाभ पहुंचाना और किसी भी योग्य किसान को योजना से वंचित न रहने देना है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना/ Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme के अंतर्गत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपए की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है. लेकिन कई किसान ऐसे हैं जिन्हें जरूरी औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण इसका लाभ नहीं मिल पा रहा. इसी को ध्यान में रखते हुए यह विशेष सैचुरेशन ड्राइव शुरू की गई है.

इस ड्राइव के दौरान किसानों को 2 जरूरी काम करने होंगे:

  • eKYC पूरा कराना: eKYC की प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है ताकि किसान की पहचान सत्यापित हो सके.
  • बैंक खाते को आधार से लिंक कराना: ताकि सहायता राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जा सके.
  • भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन: जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसान वास्तविक रूप से खेती कर रहा है और योजना के लिए पात्र है.

योजना का मुख्य उद्देश्य

सरकार ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अपने निकटतम जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर इन सभी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करें. यह पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है और इसका उद्देश्य है योजना के तहत 100% कवरेज सुनिश्चित करना. कृषि मंत्रालय ने किसानों की सुविधा के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001801551 भी जारी किया है, जिस पर किसान सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस अभियान के माध्यम से सरकार का लक्ष्य है - “हर खेत तक योजना, हर किसान तक सम्मान.” यदि आप या आपके जानने वाला कोई किसान अब तक योजना से जुड़ा नहीं है, तो यह सही समय है. आज ही जाएं, प्रक्रिया पूरी करें और पीएम किसान योजना का लाभ पाएं!

English Summary: Farmer benefits Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana Central Government started a saturation drive from 1 to 31 May 2025 Published on: 20 May 2025, 12:34 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News