1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Drone Didi Yojana: 'ड्रोन दीदी' बनने पर हर माह मिलेंगे 15 हजार रुपये, जानें क्या है यह योजना और कहां मिलेगी इसकी ट्रेनिंग

Drone Training to Women: ड्रोन दीदी योजना के तहत देश के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर महीने 15 हजार रुपये और साथ ही ड्रोन को उड़ाने के लिए ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी. सरकार की इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी यहां जानें...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Drone Didi Yojana के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 15 हजार रुपये
Drone Didi Yojana के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 15 हजार रुपये

भारत सरकार देश के महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए समय-समय पर कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाती रहती है. इसी क्रम में सरकार ने महिलाओं के लिए 'ड्रोन दीदी योजना' की शुरुआत की है. दरअसल, सरकार की इस योजना के तहत देश के महिलाओं को हर महीने 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा सरकार की तरफ से महिलाओं को ड्रोन की ट्रेनिंग/ Drone Training भी दी जाएगी.

बता दें कि सरकार की 'ड्रोन दीदी योजना'/ Drone Didi Yojana के तहत महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में आर्थिक मदद की जाएगी. महिलाएं सरकार की इस सुविधा के माध्यम से ड्रोन के जरिए खेती आसानी से कर पाएंगी. ऐसे में आइए ड्रोन दीदी से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं...

ड्रोन दीदी योजना के लिए ट्रेनिंग/ Training for Drone Didi Scheme

देश की महिलाओं को ड्रोन दीदी योजना' के तहत ड्रोन उड़ाने और डेटा विश्लेषण और साथ ही ड्रोन रखरखाव से संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी के साथ विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इस योजना के तहत महिलाओं को खेती से संबंधित अलग-अलग कार्यों के लिए ड्रोन की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें महिलाओं को फसल की निगरानी, कीटनाशकों, बीज- बुवाई और उर्वरकों छिड़काव की करीब 15 दिन की ट्रेनिंग मिलेगी. दरअसल, महिलाओं को ड्रोन पायल की ट्रेनिंग कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) के माध्यम से दी जाएगी.

ड्रोन खरीदने के लिए मिलेगी सब्सिडी

सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं को सिर्फ ट्रेनिंग ही नहीं बल्कि ड्रोन खरीदने के लिए बेहतर सब्सिडी भी प्राप्त होगी. महिलाओं को ड्रोन की कीमत के करीब 80 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा महिलाओं को शेष राशि के लिए इन्फ्रा वित्तपोषण सुविधा/ Infra financing facility से लोन भी दिया जाएगा, जिस पर भी लगभग 3 प्रतिशत तक ब्याज सब्सिडी मिलेगी.

महिलाओं को योजना के तहत मिलेंगे 15 हजार रुपये

'ड्रोन दीदी योजना' के तहत ट्रेनिंग मिली महिलाओं को यानी की महिला ड्रोन पायलट/ Female Drone Pilot को हर महीने वेतन के तौर पर लगभग 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि सरकार की इस सुविधा का लाभ ड्रोन सखी के रूप में चुनी गई महिलाओं को ही दिया जाएगा. इन ड्रोन सखी को इस योजना के तहत 15 दिन की ट्रेनिंग मिलने के बाद ही यह सुविधा मिलेगी.

'ड्रोन दीदी योजनाके लिए पात्रता

  • 'ड्रोन दीदी योजना'का लाभ पाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी होनी चाहिए.

  • महिला को भारत का नागरिक होना चाहिए.

  • महिला की आयु18 वर्ष या फिर इसे अधिक होनी चाहिए.

'ड्रोन दीदी योजनाके लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी

  • पैन कार्ड

  • ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि

'ड्रोन दीदी योजनाका लाभ पाने के लिए ऐसे करें आवेदन?

  • महिलाओं को सरकार की इस योजना का लाभ पाने के लिए'ड्रोन दीदी योजना' की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

  • वेबसाइट के उन्हें डैशबोर्ड के नए पंजीकरण, साइन अप या फिर ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • फिर आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा.

  • साथ ही अपने सभी जरूरी कागजात को अटैच करें.

  • अंत में आवेदन पत्र तो सबमिट करें.

English Summary: drone didi Yojana for details application form benefits Published on: 11 March 2024, 02:55 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News