भारत सरकार देश के महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए समय-समय पर कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाती रहती है. इसी क्रम में सरकार ने महिलाओं के लिए 'ड्रोन दीदी योजना' की शुरुआत की है. दरअसल, सरकार की इस योजना के तहत देश के महिलाओं को हर महीने 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा सरकार की तरफ से महिलाओं को ड्रोन की ट्रेनिंग/ Drone Training भी दी जाएगी.
बता दें कि सरकार की 'ड्रोन दीदी योजना'/ Drone Didi Yojana के तहत महिलाओं को कृषि के क्षेत्र में आर्थिक मदद की जाएगी. महिलाएं सरकार की इस सुविधा के माध्यम से ड्रोन के जरिए खेती आसानी से कर पाएंगी. ऐसे में आइए ड्रोन दीदी से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं...
ड्रोन दीदी योजना के लिए ट्रेनिंग/ Training for Drone Didi Scheme
देश की महिलाओं को ड्रोन दीदी योजना' के तहत ड्रोन उड़ाने और डेटा विश्लेषण और साथ ही ड्रोन रखरखाव से संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी के साथ विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इस योजना के तहत महिलाओं को खेती से संबंधित अलग-अलग कार्यों के लिए ड्रोन की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें महिलाओं को फसल की निगरानी, कीटनाशकों, बीज- बुवाई और उर्वरकों छिड़काव की करीब 15 दिन की ट्रेनिंग मिलेगी. दरअसल, महिलाओं को ड्रोन पायल की ट्रेनिंग कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) के माध्यम से दी जाएगी.
ड्रोन खरीदने के लिए मिलेगी सब्सिडी
सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं को सिर्फ ट्रेनिंग ही नहीं बल्कि ड्रोन खरीदने के लिए बेहतर सब्सिडी भी प्राप्त होगी. महिलाओं को ड्रोन की कीमत के करीब 80 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा महिलाओं को शेष राशि के लिए इन्फ्रा वित्तपोषण सुविधा/ Infra financing facility से लोन भी दिया जाएगा, जिस पर भी लगभग 3 प्रतिशत तक ब्याज सब्सिडी मिलेगी.
महिलाओं को योजना के तहत मिलेंगे 15 हजार रुपये
'ड्रोन दीदी योजना' के तहत ट्रेनिंग मिली महिलाओं को यानी की महिला ड्रोन पायलट/ Female Drone Pilot को हर महीने वेतन के तौर पर लगभग 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि सरकार की इस सुविधा का लाभ ड्रोन सखी के रूप में चुनी गई महिलाओं को ही दिया जाएगा. इन ड्रोन सखी को इस योजना के तहत 15 दिन की ट्रेनिंग मिलने के बाद ही यह सुविधा मिलेगी.
'ड्रोन दीदी योजना' के लिए पात्रता
-
'ड्रोन दीदी योजना'का लाभ पाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी होनी चाहिए.
-
महिला को भारत का नागरिक होना चाहिए.
-
महिला की आयु18 वर्ष या फिर इसे अधिक होनी चाहिए.
'ड्रोन दीदी योजना' के लिए जरूरी कागजात
-
आधार कार्ड
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
-
पैन कार्ड
-
ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि
'ड्रोन दीदी योजना' का लाभ पाने के लिए ऐसे करें आवेदन?
-
महिलाओं को सरकार की इस योजना का लाभ पाने के लिए'ड्रोन दीदी योजना' की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
-
वेबसाइट के उन्हें डैशबोर्ड के नए पंजीकरण, साइन अप या फिर ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
फिर आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा.
-
साथ ही अपने सभी जरूरी कागजात को अटैच करें.
-
अंत में आवेदन पत्र तो सबमिट करें.
Share your comments