1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Bima Sakhi Yojana: अब महिलाओं को ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे हर महीने 7,000 रुपए, जानें योजना और आवेदन प्रक्रिया

LIC की बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Scheme) सिर्फ महिलाओं के लिए शुरू की गई एक खास योजना है, जिसमें उन्हें एलआईसी एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है. 18 से 50 वर्ष की महिलाएं इसमें आवेदन कर सकती हैं और तीन साल तक हर महीने आर्थिक सहायता भी प्राप्त कर सकती हैं.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Bima Sakhi Scheme
महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर! LIC की बीमा सखी योजना से बनें आत्मनिर्भर (Image Source: Freepik)

LIC Scheme: महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक खास स्कीम बेहद फायदेमंद साबित हो रही है, जिसका नाम ‘बीमा सखी योजना है. यह योजना दिसंबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और LIC द्वारा मिलकर शुरू की गई थी. इस योजना का मकसद देशभर की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें एलआईसी एजेंट के रूप में प्रशिक्षित करना है. अगर आप भी आत्मनिर्भर बनने का सपना देख रही हैं, तो यह योजना आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. बीमा सखी योजना के तहत आप ना केवल ट्रेनिंग पाएंगी, बल्कि आर्थिक सहायता के साथ एक नया करियर भी शुरू कर सकती हैं.

बीमा सखी योजना/Bima Sakhi Scheme केवल महिलाओं के लिए है. इसके तहत एक साल में 10,000 महिलाओं को जोड़कर हर महीने मोटी कमाई कर सकती है. ऐसे में आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं...

क्या है बीमा सखी योजना? (What is Bima Sakhi Yojana?)

  • उद्देश्य: एक साल में 10,000 महिलाओं को जोड़ना
  • उम्र सीमा: 18 से 50 वर्ष
  • योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास होना जरूरी

क्या मिलता है इस योजना में?

इस योजना के तहत महिलाओं को तीन साल की ट्रेनिंग (Three Years Training) दी जाती है, जिससे वे LIC एजेंट बन सकें.

  • पहला साल: ₹7000 प्रति माह
  • दूसरा साल: ₹6000 प्रति माह
  • तीसरा साल: ₹5000 प्रति माह
  • प्रशिक्षण पूरा करने के बाद महिलाओं को ग्रेजुएशन के बाद LIC एजेंट बनने का मौका भी मिलता है.

बीमा सखी योजना में कैसे करें आवेदन?

इस योजना में आवेदन करने के लिए महिलाएं LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं.

English Summary: Bima Sakhi Yojana women will get Rs 7,000 every month along with training scheme and application process Published on: 24 April 2025, 11:37 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News