1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

गाय-भैंस खरीदने पर राज्य सरकार दे रही 1,95,200 रुपए तक अनुदान, ऐसे उठाएं योजना का सही लाभ

समग्र गव्य विकास योजना 2025 के तहत बिहार सरकार ग्रामीण किसानों और बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्म स्थापित करने के लिए अनुदान प्रदान कर रही है. राज्य सरकार की इस योजना में 2, 4, 15 और 20 दुधारू मवेशियों पर आधारित इकाइयों के लिए आवेदन 25 जून से 25 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Bihar Yojana Update
Samagra Gavya Vikas Yojana 2025: डेयरी स्थापना के लिए बिहार सरकार का सुनहरा मौका (Image Source: Freepik)

Dairy Farm Subsidy: ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों, बेरोजगार युवकों और युवतियों के लिए बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, गव्य विकास निदेशालय द्वारा एक अत्यंत लाभकारी योजना “समग्र गव्य विकास योजना” शुरू की गई है. इस योजना का उद्देश्य डेयरी फार्म/ Dairy Farm स्थापित कर ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना और राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है. यह योजना न सिर्फ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि राज्य के दुग्ध व्यवसाय/ Dairy Business को भी मजबूती देने में सहायक सिद्ध होगी.

राज्य सरकार की इस योजना के तहत इच्छुक लाभार्थी 2, 4, 15 या 20 दुधारू मवेशी (गाय/भैंस) पर आधारित डेयरी इकाई की स्थापना हेतु आसानी से आवेदन कर सकते हैं. योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लागत मूल्य पर अनुदान प्रदान किया जाएगा, जो लाभार्थियों की सामाजिक श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है.

योजना का कुछ इस तरह से मिलेगा लाभ

  1. 02 दुधारू मवेशी/हिफर पर डेयरी इकाई:
  • कुल लागत: 1,74,000 रुपए
  • अनुदान (अनुसूचित जाति/जनजाति/अत्यंत पिछड़ा वर्ग): 1,30,500 रुपए
  • अन्य श्रेणियों के लिए: 87,000 रुपए
  1. 04 दुधारू मवेशी/हिफर पर डेयरी इकाई:
  • कुल लागत: 3,90,400 रुपए
  • अनुदान (अनुसूचित जाति/जनजाति/अत्यंत पिछड़ा वर्ग): 2,92,800 रुपए
  • अन्य श्रेणियों के लिए: 1,95,200 रुपए
  1. 15 एवं 20 दुधारू मवेशियों पर आधारित डेयरी इकाइयों के लिए:
  • यह विकल्प सभी वर्गों के लिए खुला है.
  • 15 मवेशियों की लागत: 15,34,000 रुपए अनुदान: 6,13,600 रुपए (40%)
  • 20 मवेशियों की लागत: 20,22,000 रुपए अनुदान: 8,08,800 रुपए (40%)

समग्र गव्य विकास योजना 2025 की आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार dairy.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2025 से 25 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है.

English Summary: Bihar government giving subsidy of up to Rs 195200 for buying cows and buffaloes advantage samagra gavya vikas yojana 2025 Published on: 02 July 2025, 10:23 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News