Subsidy for Vegetable Farming: बिहार सरकार ने राज्य के किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए एक पहल की शुरूआत की है, जिसमें राज्य में अब गेहूं और धान की खेती के अलावा, सब्जियों की खेती के प्रति भी किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा. दरअसल, बिहार उद्यान विभाग के द्वारा सब्जियों की खेत करने वाले किसानों को 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है. लेकिन ध्यान रहे कि यह सब्सिडी की सुविधा ब्रोकली शिमला मिर्च, खीरा और बैंगन की खेती पर दी जाएगी. सब्जियों पर अनुदान की राशि उद्यान निदेशालय कृषि विभाग की सब्जी विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत दी जा रही है.
राज्य सरकार के द्वारा सब्जियों पर अनुदान की राशि मिलने से किसान सब्जी की खेती से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आइए बिहार सरकार की सब्जी पर दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानते हैं-
सब्जी विकास योजना के तहत मिलेगा अनुदान
बिहार के किसानों को कृषि विभाग की सब्जी विकास योजना के तहत ब्रोकली, रंगीन शिमला मिर्च, बीज रहित खीरा और बैंगन की खेती करने के लिए 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. सरकार की इस योजना के तहत किसानों को सब्जियों की खेती करने के लिए कम से कम एक हजार और अधिकतम दस हजार पौधे अनुदानित दर पर उपलब्ध होंगे.
सब्जी की खेती पर सब्सिडी पाने के लिए कहां करें आवेदन?
अगर आप बिहार राज्य के किसान हैं, तो सरकार की सब्जी विकास योजना का लाभ/ Benefits of Sabji Vikas Yojana सरलता से उठा सकते हैं. सब्जियों के पौधे पर मिलने वाली अनुदान की राशि का लाभ पाने के लिए किसान को बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा.
ये भी पढ़ें: फूलों की खेती पर ये राज्य सरकार देगी 70 प्रतिशत तक सब्सिडी, खेती कर किसान कमा सकते हैं लाखों!
जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर, 2023 से ही शुरू कर दी गई थी. अगर अभी तक आपने इस सुविधा के लिए आवेदन नहीं किया है, तो जल्द से जल्द ऑनलाइन अप्लाई करें.
Share your comments