1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

यह सरकार छत पर बागवानी के लिए दे रही 75% की सब्सिडी, ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

Bihar Government Yojana: बिहार सरकार ने शहरी क्षेत्रों में कृषि के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए Rooftop Gardening Scheme शुरू कर रही है. इस योजना के तहत किसानों को 75% सब्सिडी दी जाएगी. आइए इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...

KJ Staff
KJ Staff
Rooftop Gardening Scheme (Image Source: Pinterest)
Rooftop Gardening Scheme (Image Source: Pinterest)

Bihar Government: बिहार सरकार ने शहरी क्षेत्रों में छत पर बागवानी करने के लिए Rooftop Gardening Scheme शुरू की है, जिसका उद्देश्य शहरी जीवन में हरियाली बढ़ाना और कृषि के क्षेत्र में लोगो को प्रोत्साहित करना है. इस योजना के तहत नागरिकों को बागवानी के लिए 75% तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसके अंतर्गत राज्य सरकार छत पर बागवानी के लिए जरूरी सामग्री जैसे की पौधे, मिट्टी और जल आदि भी प्रदान कर रही है. नागरिक इस योजना का लाभ लेकर न केवल अपनी छत पर हरी-भरी सब्जियां और फल उगा सकते हैं, बल्कि शहर के दूषित पर्यावरण को भी सुधारने में योगदान दे सकते हैं.

इस तरह उठाएं योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ शहर के लोग और किसान दोनो ले सकते है.
  • आवेदन करने के लिए शहरी क्षेत्र में आपके पास एक छत होना अनिवार्य है.
  • बागवानी के लिए आपके छत पर कम से कम 100 से 200 वर्ग फीट का स्थान होना जरूरी हैं.
  • इस योजना के लाभ के लिए इच्छुक व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

आवेदन के लिए जरूरी जानकारी

  • आधार कार्ड
  • शहरी क्षेत्र में रहने का प्रमाणपत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • छत की उपलब्धता और निर्माण प्रमाण के लिए मकान के दस्तावेज
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन पत्र

ये भी पढ़ें: किसानों को प्याज स्टोरेज खोलने के लिए मिल रही 75% सब्सिडी, ऐसे करें जल्द आप्लाई

ऐसे करें योजना के लिए आवेदन?

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार राज्य के कृषि विभाग, नगर निगम या शहरी विकास विभाग से संपर्क कर सकते हैं.
  • इसके अलावा, स्थानीय कृषि केंद्र या ब्लॉक कार्यालय में भी इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकते हैं.
  • इस योजना के बारे में नवीनतम अपडेट्स और विवरण के लिए आप राज्य कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. यह वेबसाइट योजनाओं, आवेदन प्रक्रिया और अन्य संबंधित जानकारी प्रदान करती है. जिससे आप बेहतर तरीके से योजना का लाभ उठा सकते हैं.
English Summary: Bihar Government 75 percent subsidy for rooftop gardening benefits scheme Published on: 12 November 2024, 05:39 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News