1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kisan: ये नहीं किए 5 काम, तो 18वीं किस्त का नहीं मिलेगा पैसा

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह अपडेट योजना की अगली किस्त के पैसों को लेकर है. अगर आपने समय रहते पीएम किसान योजना से जुड़े ये 5 काम नहीं किए तो 18वीं किस्त की राशि से आपका नाम कट जाएगा.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त, सांकेतिक तस्वीर
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त, सांकेतिक तस्वीर

PM Kisan Yojana 18th Installment: पीएम किसान की 17वीं किस्त के बाद अब किसान 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, अनुमान है कि पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त की राशि अगले महीने जारी की जा सकती है. लेकिन किस्त जारी होने से पहले किसान योजना से जुड़े कुछ जरूरी काम को समय पर पूरा कर लें. अगर किसी कारणवश से किसान इन कार्यों को नहीं कर पाते हैं, तो वह 18वीं किस्त से वंछित रह सकते हैं. बता दें, केंद्रीय सरकार के द्वारा शुरू की गई पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत हर चार महीने बाद किसानों को आर्थिक सहायता के तौर पर 2 हजार रुपये की राशि दी जाती है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं.

18वीं किस्त से पहले जरूर करें ये 5 काम

  1. लाभार्थी किसान का नाम, उम्र, लिंग और कैटेगरी से फॉर्म में चेक करें

  2. आधार नंबर अटैच होना जरूरी है

  3. बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड

  4. रजिस्टर मोबाइल नंबर

  5. जमीन का रिकॉर्ड की जानकारी देना अनिवार्य है.

योजना की नामांकन प्रक्रिया

अगर आप ने अभी तक योजना से जुड़ी नामांकन प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है,तो जल्द ही करें. इसके लिए लाभार्थी किसानों को पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां से आप सरलता से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें नामांकन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है.

PM Kisan eKYC किसान ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?

किसान PM Kisan Aap में फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के माध्यम से  तुरंत योजना की eKYC करवाएं. ताकि वह सरलता से योजना का लाभ उठा सके. इसके अलावा योजना के लाभार्थी पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट से भी eKYC कर सकते हैं.

  • सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • फिर फार्मर कॉर्नर पर विजिट करें.

  • इसके बाद पेज के दाई ओर उपलब्ध ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.

  • अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.

  • ओटीपी रिसीव पर क्लिक करें और तय कॉलम में ओटीपी को दर्ज कर दें.

  • इसके बाद ईकेवाईसी पूरी हो जाएगी.

English Summary: Big update related to PM Kisan Yojana 18th Installment forget 5 tasks govt to remove farmers name in beneficiary list Published on: 03 September 2024, 12:48 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News