1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

युवाओं के लिए बड़ा मौका! PM Internship Scheme की रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 31 मार्च, इस दिन से शुरू होगी इंटर्नशिप

PM Internship Scheme: देश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, भारत सरकार ने युवा नागरिकों के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की है, जिसका लाभ युवक पीएम इंटर्नशिप योजना ऐप 2025 के जरिए फायदा उठा सकते है. जानिये कैसे

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
PM Internship Scheme
पीएम इंटर्नशिप स्कीम ऐप 2025: युवाओं को मिलेगा रोजगार के नए अवसर (Image Source: Freepik)

भारत में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ रही है. वैसे ही आजकल के लिए युवाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. देखा जाए तो आज के युवाओं को सबसे अधिक यह डर सताता है कि क्या उन्हें किसी अच्छी कंपनी में रोजगार या फिर इंटर्नशिप मिल पाएगी, जिससे वह अपना करियार अच्छे से बना सके. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो डरिए मत इस प्रॉब्लम का सलूशन भारत सरकार आप सब लोगों के लिए लेकर आई है.

युवाओं के लिए सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना/PM Internship Scheme को शुरू किया, जो सभी छात्रों के लिए सुनहरा मौका है. लेकिन ध्यान रहे कि सरकार की इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 और इंटर्नशिप की शुरुआत मई 2025 से होगी. अगर आप भी करना चाहते हैं इंटर्नशिप तो आज ही सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाए. जानिए इसकी पूरी जानकारी.  

क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना/ Prime Minister Internship Scheme भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप प्रदान करना है. इस कार्यक्रम का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को व्यावहारिक अनुभव और कौशल विकास के अवसर देना है.

पात्रता मानदंड

  • आयु सीमा: 21 से 24 वर्ष के बीच​
  • अन्य: उम्मीदवार किसी पूर्णकालिक रोजगार में नियुक्त नहीं होना चाहिए.

योजना का लाभ

  • मासिक वजीफा:  6,000 रुपए (जिसमें ₹5,000 सरकार द्वारा और 1,000 रुपए संबंधित कंपनी द्वारा प्रदान किए जाएंगे)।
  • अन्य लाभ: एक बार का 6,000  रुपए का अनुदान और बीमा कवरेज.

जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक प्रमाण
  • पारिवारिक आय

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए योग्यता

  • छात्र को 10वीं, 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या डिग्री होनी चाहिए.
  • परिवार की सालाना इनकम 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • जिन आवेदकों के परिवार के सदस्य सरकारी कर्मचारी हैं, वे लोग इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं.
  • सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, एमबीए जैसी व्यावसायिक योग्यता वाले व्यक्ति भी अप्लाई नहीं कर सकते हैं.
  • जिन छात्रों ने NATS या NAPS के तहत अप्रेंटिसशिप पूरी कर ली है, वे आवेदन नहीं कर सकते हैं.

पीएम इंटर्नशिप योजना ऐप के लाभ और वेतन

आप इस ऐप के माध्यम से आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं और विभिन्न कंपनियों से इंटर्नशिप ऑफ़र देख सकते हैं:

  • ये मोबाइल एप्लिकेशन आपके स्मार्टफोन से सीधे योजना पंजीकरण की अनुमति देता है.
  • इस योजना में सिलेक्टेड इंटर्न को हर महीने 5000 रुपये स्टिपेन्ड दिया जायेगा.
  • इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की है जिसमें आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक पीएम इंटर्नशिप वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर जाए.
  • होमपेज पर युवा पंजीकरण को खोजे और उस पर क्लिक करें
  • प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और "वेरिफाई" बटन पर क्लिक करें
  • फार्म में अपना मोबाइल नंबर भरकर सबमिट पर क्लिक करें
  • अपनी पूरी जानकारी भरकर सारे डॉक्यूमेंट सबमिट करें.
  • आखरी में अपने फॉर्म में जो जानकारी भरी है उसकी जांच सही तरीके से कर लें और अपना पंजीकरण पूरा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: Big opportunity for youth Registration date for PM Internship Scheme is 31st March internship Published on: 21 March 2025, 03:15 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News