सरकार के द्वारा बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई बेहतरीन योजनाएं चलाई जाती हैं. इन सभी स्कीम को चलाने का मकसद एक ही रहता है कि देश की सभी बच्चियां आत्मनिर्भर बन सकें. इन्हीं योजनाओं में से सरकार की भाग्यलक्ष्मी योजना है, जो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाती है.
आपको बता दें कि इस योजना में बच्चियों की पढ़ाई व अन्य कार्यों के लिए लगभग 50,000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है. तो आइए इस लेख में राज्य सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं, कि कैसे इसका लाभ आपको प्राप्त होगा.
किन्हें मिलता है इस योजना का लाभ
सरकार की इस योजना का लाभ राज्य के सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाता है जो आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग में आते हैं. भाग्य लक्ष्मी योजना (Bhagya Lakshmi Scheme) का सरकार की तरफ से बेटी के जन्म से ही परिवार को लाभ मिलना शुरू हो जाता है. बता दें कि बेटी के जन्म पर माता-पिता को बच्ची के भविष्य के लिए विभिन्न किस्तों में 50,000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है. जिसमें से जन्म के दौरान 5100 रुपए दिए जाते हैं, ताकि नवजात शिशु और मां की अच्छे से देखभाल में कोई कमी न हो.
इन्हें मिलेगा लाभ
-
परिवार के पास उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र मौजूद होना चाहिए.
-
परिवार की इनकम आय सालाना 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
-
बच्ची के जन्म के दौरान 1 साल के अंदर ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
योजना के दौरान बच्चियों को मिलने वाली किस्तें
-
जन्म के दौरान - 5100 रुपए
-
6 वीं कक्षा में पहुंचने पर - 3,000 रुपए
-
8वीं कक्षा में पहुंचने पर- 5,000 रुपए
-
10वीं कक्षा में पहुंचने पर- 7,000 रुपए
-
12वीं कक्षा में पहुंचने पर- 8,000 रुपए
इन सब के अलावा बच्ची की आयु 21 साल पूरी होने पर उसे 2 लाख रुपए की आर्थिक सुविधा भी दी जाती है.बता दें कि भाग्य लक्ष्मी योजना (Bhagya Lakshmi Scheme)में बच्ची को पढ़ाई के लिए 23 हजार रुपए और 5,0000 रुपए बॉन्ड के तौर पर दिए जाते है. जो देखा जाए तो मैच्योरिटी तक 2 लाख रुपए हो जाते है.
योजना के लिए जरूरी कागजात
-
निवास प्रमाण पत्र
-
आय प्रमाण पत्र
-
जाति प्रमाण पत्र
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
-
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
-
मोबाइल नंबर
-
माता पिता का आधार कार्ड
ऐसे करें भाग्य लक्ष्मी योजना में आवेदन?
सरकार की इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर यानी कि ई-मित्र केंद्र पर जाकर संपर्क करना होगा. जहां आपको अपने सभी जरूरी कागजात लेकर जाने होंगे.
इसके अलावा आप खुद घर बैठे भी सरलता से भाग्य लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ महिला कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा.
Share your comments