1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खेतों की तारबंदी के लिए मिलेगी 40 हजार रुपए की सब्सिडी, यहां जानें पूरी जानकारी

किसानों की फसल सुरक्षा के लिए सरकार की तरफ से किसानों भाइयों को 40 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस लेख में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
तारबंदी
फसल सुरक्षा मिशन योजना

आप सबने ये तो सुना होगा कि सरकार किसानों की खेती व कृषि उपकरणों के लिए कई तरह की नई-नई योजनाओं व सब्सिडी को लागू करती रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकार की तरफ से खेतों की तारबंदी के लिए भी देश के किसान भाइयों को अनुदान दिया जाता है. जिससे कि वह अपनी फसल की सुरक्षा सही तरीके से कर सके. तो आइए आज इस लेख में हम खेतों की तारबंदी पर दिए जाने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानते हैं...

क्या है यह योजना (what is this plan)

सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं में से एक फसल सुरक्षा मिशन योजना भी है. जिसमें किसान भाइयों को उनकी फसल सुरक्षा के लिए सरकार से आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2022-23 के अपने बजट में फसल सुरक्षा के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए तक का लेखा तैयार किया गया था. जिसमें 1 करोड़ 25 लाख मीटर तक खेतों में तारबंदी की जाएगी. इस योजना का लाभ राज्यों के लगभग 35000 किसान को प्राप्त होगा.

आपको बता दें कि हाल ही में राजस्थान सरकार ने अपनी इस योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी किए. अब 3 किसानों को केवल 1 यूनिट देने की शर्त को खत्म कर एक किसान को न्यूनतम क्षेत्रफल की सीमा को लगभग 1.5 हेक्टेयर इस योजना का लाभ दिए जाएगा.

तारबंदी पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on wirebandi)

फसल सुरक्षा मिशन योजना के तहत राज्य के किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा के लिए लगभग 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा. यानि अधिकतम राशि 40 हजार रुपए प्रति किसान 400 रनिंग मीटर तक सब्सिडी दी जाएगी.  

कौन-कौन इस योजना का लाभ उठा सकता

  • राजस्थान राज्य का किसान

  • किसान के पास लगभग5 हेक्टेयर तक खेती करने योग्य भूमि

 जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड

  • स्थाई प्रमाण पत्र

  • वोटर आईडी कार्ड

  • राशन कार्ड

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • बैंक खाता

फसल सुरक्षा मिशन योजना आवेदन प्रक्रिया (crop protection mission scheme application process)

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं. तो आपको फसल सुरक्षा मिशन योजना के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा.

  • सबसे पहले आपको सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइटrajasthan.gov.in पर जाना होगा.

  • जहां आपके सामने होम पेज खुलेगा और आपको वहां तारबंदी योजना का एक ऑप्शन दिखाई देगा.

  • उस पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें.

  • इसके बाद फॉर्म में पहुंच गई सभी जानकारी को विस्तार और ध्यानपूर्वक भरें.

  • इसके बाद आपने जरूरी कागजात को अटैच करना होगा.

  • अंत में फॉर्म को अपने नजदीकी कृषि विभाग में जमा करना होगा.

  • इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी जाने के लिए आप अपने कृषि विभाग व https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/Kisan साइट पर जाकर पता कर सकते हैं.

English Summary: 40 thousand rupees subsidy to farmers for the protection of crops Published on: 03 March 2022, 12:25 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News