1. Home
  2. खेती-बाड़ी

शरदकालीन गन्ने की टॉप 5 उन्नत किस्में जो देगी 95 टन/हेक्टेयर उपज, जानें विशेषताएं

Sugarcane Varieties: सर्दी के मौसम में किसान गन्ने की शरदकालीन किस्मों की बुवाई अगर अपने खेत में करते हैं, तो वह कम समय व कम लागत में अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. इसी क्रम में आज हम किसानों के लिए गन्ने की टॉप 5 शरदकालीन गन्ने की किस्मों की जानकारी लेकर आए है. गन्ने की ये टॉप 5 उन्नत किस्में अन्य गन्ने की किस्मों के मुकाबले 20% अधिक उपज देने में सक्षम है.

लोकेश निरवाल
गन्ने की उन्नत किस्में (Image Source: Pinterest)
गन्ने की उन्नत किस्में (Image Source: Pinterest)

Top 5 Varieties of Sugarcane: किसानों के लिए गन्ना नकदी फसल है. इसकी खेती कर किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं. भारतीय बाजार में गन्ने की कीमत काफी उच्च होती है. ऐसे में अगर किसान अपने खेत में गन्ने की उन्नत किस्मों की खेती करते हैं, तो वह कम समय में ही उच्च उपज प्राप्त कर सकते हैं. इसी क्रम में आज हम देश के किसानों के लिए शरदकालीन गन्ने की टॉप 5 उन्नत किस्मों/ Top 5 Varieties of Autumn Sugarcane की जानकारी लेकर आए है.

गन्ने की इन शरदकालीन किस्मों का गन्ना मोटा और मीठा होता है. आइए गन्ने की इन 5 उन्नत किस्मों के बारे में जानते हैं...

शरदकालीन गन्ने की टॉप 5 उन्नत किस्में/ Top 5 Varieties of Sharad Kali Sugarcane

गन्ने की अगेती को.शा. 13235 किस्म: गन्ने की इस किस्म का गन्ना सीधा, मोटा और पीला हरा सफेद की तरह दिखाई देता है. किसान इस किस्म से प्रति हेक्टेयर औसत उपज 81-92 टन तक प्राप्त कर सकते हैं. को.शा. 13235 किस्म लाल सड़न रोग के प्रति माध्यम रोधी है. इस किस्म की खासियत यह है कि इसमें कीट व रोगों का प्रकोप बहुत कम होता है.

गन्ने की कोलख 14201 किस्म: कोलख 14201 किस्म का गन्ना मोटा और हल्का पीले रंग का होता है. गन्ने की यह उन्नत किस्म प्रति हेक्टेयर लगभग 95 टन तक पैदावार देने में सक्षम है. इस किस्म के गन्ने में शर्करा की मात्रा 18.60% और पोल प्रतिशत 14.55% तक पाई जाती है. गन्ने की इस किस्म में बेधक कीटों का प्रकोप कम होता है.

गन्ने की को. 15023 किस्म: गन्ने की इस किस्म में मिठास की मात्रा काफी अधिक पाई जाती है और साथ ही इस किस्म के गन्ने से रस भी अधिक निकलता है. को. 15023 किस्म के गन्ने का इस्तेमाल सबसे अधिक कोल्हू पर गुड़ बनाने के लिए किया जाता है.

गन्ने की कोसा. 18231 किस्म: गन्ने की इस किस्म के गन्ने की खेती खासतौर पर यूपी के किसानों के लिए ही तैयार किया गया है. इस किस्म से किसान प्रति हेक्टेयर 90.16 टन तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. इस किस्म में रोगों से लड़ने की क्षमता काफी अधिक होती है.

ये भी पढ़ें: गन्ने में अधिक फुटाव,मोटाई और लम्बाई के लिए क्या करें, यहां जानें...

गन्ने की को.लख. 16202 शरद कालीन गन्ने किस्म: किसान इस किस्म की बुवाई अपने खेत में अक्टूबर - नवंबर में कर सकते हैं. यह किस्म खासकर पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के मध्य और पश्चिमी भाग में रहने वाले किसानों के लिए तैयार की गई है. किसान गन्ने की इस उन्नत किस्म से प्रति हेक्टेयर 932 क्विंटल उपज प्राप्त कर सकते हैं. गन्ने की को.लख. 16202 किस्म सूखे के प्रति सहनशील, लाल सड़न रोगज़नक़ CF08 और CF13, स्मट, विल्ट के प्रति मध्यम प्रतिरोधी है.

English Summary: Top 5 improved varieties of autumn sugarcane which will give 95 tonnes per hectare yield Published on: 19 October 2024, 05:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News