बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए इस समय स्मार्ट खेती की मांग होने लगी है. आज किसानों की भूमि सिमटती जा रही है, ऐसे में कम भूमि से अधिक उत्पादन की जरूरत महसूस की जा रही है. तो चलिए किसान भाईयों आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं, जिसके सहारे आप एक ही लौकी के के बेल से भारी मुनाफा कमा सकते हैं. जी हां, वर्तमान में जहां आपको एक लौकी की बेल से औसत 50 से 150 लौकियां प्राप्त होती है, वहीं इस तकनीक के माध्यम से आपको एक बेल से 800 लौकियां प्राप्त हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं कि क्या है 3 जी तकनीक
लौकी का फूल है अहम
धरती पर प्रकृति ने हर सजीव को नर और मादा के रूप में बनाया है. प्रकृति का यह नियम फल-सब्जियों पर भी लागू होता है. कहने का मतलब है कि फल-सब्जियों को भी नर और मादा में बांटा जा सकता है. नर और मादा की पहचान आप लौकी के बेल में होने वाले फूलों के माध्यम से कर सकते हैं.
3G तकनीक में ऐसे पाएं बंपर मुनाफा
3जी तकनीक में आपको मादा फूलों को बढ़ाना होता है. इसके लिए आपको बस इतना करना है कि एक फूल को छोड़कर बाकि सभी फूल तोड़ देने हैं. इसी तरह उसके बगल से उगने वाले बेल में भी एक फूल छोड़कर बाकि सभी फूल तोड़ने हैं. शाखा को किसी लकड़ी आदि से सहारा देना सही है. अब तीसरी बेल से जो भी फूल होंगें, वो सभी मादा फूल होंगें.
फूलों से करें लिंग की पहचान
फूल या नर है या मादा इसकी पहचान उसके उसके आकार से हो सकती है. मादा फूल एक कैप्सूल के आकार के होते हैं. तो किसान भाईयों इस तकनीक के माध्यम से आप एक बेल की सहायता से 800 से भी ज्यादा लौकियां प्राप्त कर सकते हैं.
Share your comments