राजस्थान: राजस्थान के किसान रूप सिंह वैष्णव ने सफेद चंदन की खेती कर लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर दी है. रूप सिंह ने बताया कि उनके एक साथी की सलाह पर उन्होंने लगभग 13 साल पहले कर्नाटक से सफेद चंदन के करीब 500 पौधे मंगवा कर दो हेक्टेयर भूमि में खेती शुरू की थी. यह चंदन के पेड़ आने वाले दो सालों में बाजार में बिक्री के लिए तैयार हो जाएंगे. रुप सिंह का कहना है कि वर्षों के इंतजार का फल बहुत ही मीठा होगा.
रूप सिंह ने दो हेक्टेयर के खेत में चंदन की खेती कर आज उसका मुल्य करोड़ों रुपये कर दिया है. उनकी कामयाबी को देखने के बाद आस-पास के किसान भी अब सफेद चंदन की खेती करने में रुचि ले रहे हैं.
500 सफेद चंदन के पौधो की रोपाई
भरतपुर जिले के किसान रूप सिंह वैष्णव ने बताया कि वह कई वर्षों से पारंपरिक खेती कर रहे थे. एक दिन अचानक बाबा हरभजन सिंह ने उन्हें चंदन की खेती के बारे में बताया. उनकी सलाह पर 13 वर्ष पहले उन्होंने कर्नाटक से सफेद चंदन के करीब 500 पौधे मंगाए, जिनको लगभग दो हेक्टेयर के खेत में रोपा. उन्होंने बताया कि चंदन के 500 पौधों में से 200 के आस-पास पेड़ ही लग पाए हैं. उन्होंने इसकी खेती के लिए रासायनिक खाद की बजाय जैविक खाद का प्रयोग किया है. सफेद चंदन का उपयोग देव पूजन के साथ साथ औषधीय गुण के रूप में किया जाता है.
10 करोड़ की कमाई
किसान रूप सिंह ने बताया कि सफेद चंदन के एक पेड़ की कीमत पांच से छह लाख रुपये है. उनके दो हेक्टेयर भूमि में करीब 200 के आसपास चंदन के पेड़ शेष बचे हैं. इन पेड़ों की कीमत 10 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है. रूप सिंह का कहना है कि कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाली इस खेती को देखकर आस-पास के किसान भी अब इसकी खेती करने लगे हैं.
Share your comments