Coffee Farming Tips: भारत में चाय के बाद कॉफी को सबसे अधिक पिया जाता है. आज के युवाओं के द्वारा कॉफी का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रही है. कॉफी पीना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसे पीने से हमारे शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है और साथ ही रक्तचाप में कमी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉफी की खेती कैसे होती है. अगर नहीं तो घबराएं नहीं आज हम आपको कॉफी की खेती के कुछ ऐसे सरल टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप घर बैठे सरलता से कमाई कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कॉफी की खेती/coffee cultivation in india सबसे अधिक दक्षिण राज्यों के किसानों के द्वारा की जाती है. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कॉफी का 53 प्रतिशत उत्पादन अकेले कर्नाटक राज्य में होता है. आइए जानते हैं कॉफी की खेती/Coffe Farming करने के सरल टिप्स और अन्य जरूरी जानकारी क्या है?
कॉफी की खेती करने के सरल उपाय
-
कॉफी की खेती/Coffee ki kheti से अच्छा उत्पादन पाने के लिए पहले आपको इसकी मिट्टी को अच्छे से ढीला कर लेना चाहिए.
-
फिर खेत को समतल बनाएं.
-
खेत में 4 से 5 मीटर की दूरी पर पक्तियां बनाना शुरू करें.
-
इसके बाद खेत में गड्ढे को खोदे और उसमें जैविक व रासायनिक खाद को मिट्टी मिलाकर डाल दें.
-
फिर खेत की सही से सिंचाई करें.
-
इसके बाद आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना है. फिर उसमें कॉफी के पौधों को लगा देना है.
-
कॉफी के पौधों की सबसे अच्छी खासियत यह है कि एक बार इसके पौधे खेत में लगाने के बाद किसान लंबे समय तक उपज प्राप्त कर सकते हैं.
कॉफी के पौधे को तैयार होने में कितना समय लगता है?
वही, अगर हम कॉफी के पौधे/coffee plants की सही से विकसित होने की बात करें, तो कॉफी के पौधे विकसित होने में करीब 7 से 10 साल का समय लगता है. एक बार पौधे में फूल आना शुरू हो जाए, तो उसके 7-8 महीने के बाद कॉफी किसान कॉफी के पौधे से उपज पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कॉफी उत्पादकों के मजदूरी में होगी कमी, वैज्ञानिकों बना रहे ये खास मशीन
मिली जानकारी के अनुसार, कॉफी का एक पौधा करीब 50 सालों तक उपज देता है. ऐसे में अगर आप एक बार कॉफी की खेती करते हैं, तो आप 50 सालों तक आराम से घर बैठे अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं.
Share your comments