1. Home
  2. कंपनी समाचार

Tata Motors ने लॉन्च किया Ace EV 1000 मिनी ट्रक, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 161 किलोमीटर

Tata Ace EV 1000 Mini Truck: टाटा मोटर्स ने हाल ही में ऐस ईवी 1000 को लॉन्च किया है, जो एक इलेक्ट्रिक मिनी-ट्रक है. कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रक को अंतिम-मील डिलीवरी में पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ाने के उद्देश्य से डिजाइन किया है.

मोहित नागर
Tata Motors ने  भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक (Picture Credit- Tata Motors)
Tata Motors ने भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक (Picture Credit- Tata Motors)

Tata Electric Mini Truck: भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की शीर्ष निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपनी Ace सीरीज में नए मिनी ट्रक को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने ऐस ईवी 1000 (Ace EV 1000) को पेश किया है, जो एक इलेक्ट्रिक मिनी-ट्रक है. टाटा मोटर्स ने अपने इस मिनी ट्रक को अंतिम-मील डिलीवरी में पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ाने के उद्देश्य से डिजाइन किया है. कंपनी का यह इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक 1 टन पेलोड क्षमता और 161 किलोमीटर की शानदार रेंज के साथ इस कैटेगिरी में गेम-चेंजर बन सकता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Tata Ace EV 1000 Mini Truck के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.

टाटा ऐस ईवी 1000 के स्पेसिफिकेशन्स (Tata Ace EV 1000 Specifications)

टाटा ऐस ईवी 1000 मिनी ट्रक में आपको 21.3 Kwh बैटरी कैपेसिटी वाली AC Induction मोटर देखने को मिल जाती है, जो 130 NM की टॉर्क जनरेट करती है. कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रक की 60 KMPH हाई स्पीड रखी है. इस टाटा मिनी ट्रक को एक बार चार्ज करके 161 किलोमीटर तक बिना किसी रूकावट के चलाया जा सकता है. टाटा ऐस ईवी 1000 मिनी ट्रक की पेलोड क्षमता 1000 किलोग्राम रखी गई है और इसका जीवीडब्ल्यू 2120 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रक को 3800 MM लंबाई, 1500 MM चौड़ाई और 1840 MM ऊंचाई के साथ 2100 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. टाटा मोटर्स ने अपने इस बैटरी से चलने वाले मिनी ट्रक को काफी मजबूत बॉडी के साथ पेश किया है, जिससे एक बार में अधिक माल की ढुलाई आसानी से की जा सकती है.

टाटा ऐस ईवी 1000 के फीचर्स (Tata Ace EV 1000 Features)

टाटा ऐस ईवी 1000 मिनी ट्रक में आपको Mechanical, Variable Ratio टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक को Single speed टाइप गियरबॉक्स के साथ पेश किया है. यह मिनी ट्रक Clutch free, Rear wheel drive टाइप क्लच के साथ आता है. कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रक में Dual circuit Hydraulic brakes Front–Disc, Rear Drum ब्रेक्स दिए है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. यह मिनी ट्रक Drum टाइप पार्किंग ब्रेक के साथ Disc ब्रेक्स में आता है. कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रक को Rigid Axle with Parabolic Leaf Spring फ्रंट सस्पेंशन और Live Axle with semi-elliptical Leaf Spring रियर सस्पेंशन में निर्मित किया है. टाटा ऐस ईवी 1000 मिनी ट्रक में 155 R13 LT 8PR फ्रंट और रियर टायर दिए गए है. कंपनी का यह मिनी ट्रक 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 7 घंटे का समय लेता है. इसके केबिन में आपको ड्राइवर के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट देखने को मिल जाती है.

टाटा ऐस ईवी 1000 की कीमत (Tata Ace EV 1000 Price)

भारत में टाटा मोटर्स ने अपने इस ऐस ईवी 1000 मिनी ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 11,27,305 रुपये रखा है. इस टाटा ऐस ईवी 1000 मिनी ट्रक की ऑन रोड़ कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक के साथ 3 साल या 1,25000 किलोमीटर की वारंटी देती है.

English Summary: tata motors launched new electric mini truck ace ev 1000 price and features Published on: 23 May 2024, 06:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News