न्यू हॉलैंड के ये ट्रैक्टर्स किसानों के लिए हैं किफ़ायती

भारत जैसे कृषि प्रधान देश में ट्रैक्टर का अविष्कार किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. हालांकि आज भी ट्रैक्टर्स छोटे किसानों की पहुंच से दूर हैं. इसी बात को समझते हुए न्यू हॉलैंड (New Holland) ने इस तरह के ट्रैक्टर्स को लॉन्च किया है जो श्रम के साथ-साथ किसानों के पैसों को बचाने में भी सहायक हैं. ये खेत की जुताई के साथ-साथ बोझा उठाने के काम में भी लाये जा सकते हैं.
इन्हें बनाते समय कंपनी ने इसकी कीमत का खास ध्यान रखा है. इसलिए ये उनकी ज़रूरतों को पूरा करते हुए घर के बजट को खराब होने से बचाती है. चलिए आज हम न्यू हॉलैंड द्वारा लॉन्च किये गए कुछ ट्रैक्टर्स के बारे में बताते हैं, जो लोगों की खास पसंद बने हैं.
न्यू हॉलैंड 3510:
ये पैंतीस हॉर्स पावर का ट्रैक्टर है, जिसमें 3 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है, फॉरवर्ड गियर बॉक्स आठ और रिवर्स गियर दो है. मजबूत ब्रेक्स मल्टी डिस्क के साथ मौजूद हैं. इसके साथ कंपनी 3 साल की वारंटी (2400 घंटे) प्रदान करती है. इसकी कीमत 5.25 लाख है.
न्यू हॉलैंड 3032 Nx
ये ट्रैक्टर 35 एचपी में 2365 सीसी और सिंगल प्लेट क्लच के साथ मौजूद है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 42 लीटर है. स्टीयरिंग के रूप में आपको मैकेनिकल/पॉवर स्टीयरिंग मिलता है.
न्यू हॉलैंड 4010
ये 35 हॉर्स पॉवर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स के साथ मौजूद है. ब्रेक्स मल्टी डिस्क है. कंपनी इसके साथ 2400 घंटे की वारंटी (लगभग 3 साल की) देती है. इसकी कीमत 6 लाख रूपये तक है.
न्यू हॉलैंड 3037nx
न्यू हॉलैंड 3037nx न्यू हॉलैंड इंडिया का 39 hp ट्रैक्टर है. अन्य हॉलैंड ट्रैक्टर्स की तरह ये भी 3 सिलेंडर, 4 स्ट्रोक डीजल इंजन में मौजूद है. स्टाइलिश डिजाइन की तुलना में बड़े टायरों के साथ ये अपने आप में खास है.
English Summary: New Holland launched new tractors for farmers
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments