1. Home
  2. कंपनी समाचार

महिंद्रा ने जून 2025 में दर्ज की 51,769 ट्रैक्टरों की बिक्री, पढ़ें पूरी खबर

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिज़नेस ने जून 2025 में घरेलू बाजार में 51,769 ट्रैक्टरों की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 13% अधिक है. कुल बिक्री 53,392 रही. मानसून और सरकारी योजनाओं से ट्रैक्टर मांग में और वृद्धि की उम्मीद है.

लोकेश निरवाल
Mahindra Tractor Sales
महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिज़नेस ने जून 2025 में भारत में बेचें 51,769 ट्रैक्टर यूनिट्स (सांकेतिक तस्वीर)

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिज़नेस ने जून 2025 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी ने बताया कि इस दौरान भारत में कुल 51,769 ट्रैक्टर यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि जून 2024 में यह संख्या 45,888 थी. इस तरह 13% की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) जून 2025 में 53,392 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी महीने में 47,319 यूनिट्स थी. जून 2025 में 1,623 ट्रैक्टरों का निर्यात किया गया. यह आंकड़ा कृषि क्षेत्र में महिंद्रा की मजबूत पकड़ को दर्शाता है. कंपनी ने किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक और टिकाऊ ट्रैक्टर मुहैया कराए हैं, जिससे बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. महिंद्रा देश की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में से एक है और हर साल इसकी बिक्री में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिज़नेस के प्रेसिडेंट वीजय नाकरा ने कहा, "इस साल जून में घरेलू बाजार में 13% की बढ़ोतरी के साथ 51,769 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई. रबी फसल की कटाई से किसानों के पास नकदी आई है और देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की अच्छी शुरुआत ने ट्रैक्टर की मांग को बढ़ावा दिया है. चावल, गेहूं और दालों का रिकॉर्ड उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की योजनाएं आने वाले समय में ट्रैक्टर बिक्री को और बढ़ाएंगी."

फार्म इक्विपमेंट बिज़नेस का सारांश:

श्रेणी

जून F26

जून F25

% बदलाव

YTD जून F26

YTD जून F25

% बदलाव

घरेलू बिक्री

51,769

45,888

13%

1,29,199

1,16,930

10%

निर्यात

1,623

1,431

13%

4,890

4,537

8%

कुल बिक्री

53,392

47,319

13%

1,34,089

1,21,467

10%

(नोट: निर्यात में CKD शामिल है)

महिंद्रा ग्रुप के बारे में:

1945 में स्थापित महिंद्रा ग्रुप आज 100 से अधिक देशों में 2.6 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के साथ एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय समूह है. यह फार्म इक्विपमेंट, यूटिलिटी व्हीकल्स, आईटी और फाइनेंशियल सर्विसेज में अग्रणी है और दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है. महिंद्रा ग्रामीण समृद्धि और शहरी जीवन को बेहतर बनाने के मिशन के साथ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

English Summary: Mahindra tractor sales June 2025 report Farm Equipment Business latest News Update Published on: 01 July 2025, 02:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News