1. Home
  2. कंपनी समाचार

महिंद्रा ने जुलाई 2025 में भारत में 26,990 ट्रैक्टरों की बिक्री की, दर्ज की 5% की सालाना वृद्धि

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने जुलाई 2025 में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 5% और निर्यात में 6% की सालाना वृद्धि दर्ज की है. खरीफ सीजन, मानसून और किसानों की मजबूत मांग ने बिक्री को बढ़ावा दिया. कंपनी ने कुल 28,708 ट्रैक्टर बेचे.

KJ Staff
Mahindra Tractor Sales July 2025
Mahindra Tractor Sales July 2025

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस (FEB), जो देश की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है और महिंद्रा ग्रुप का एक प्रमुख हिस्सा है, ने जुलाई 2025 के लिए ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इस महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 26,990 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की, जो कि जुलाई 2024 में हुई 25,587 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में 5% की वृद्धि दर्शाता है.

घरेलू बाजार में स्थिर मांग ने बढ़ाया बिक्री ग्राफ

महिंद्रा की इस सफलता के पीछे कई कारक जिम्मेदार हैं. खेतों की समय से तैयारी, खरीफ सीजन की शुरुआत, और रबी फसलों की सफल कटाई के बाद किसानों के हाथों में आई मजबूत नकदी ने ट्रैक्टरों की मांग को बढ़ावा दिया. इसके अलावा, अधिकांश क्षेत्रों में मानसून की सामान्य और समय पर प्रगति ने भी बुआई के कार्य को गति दी, जिससे ट्रैक्टरों की बिक्री में सकारात्मक असर पड़ा.

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रेसिडेंट - फार्म इक्विपमेंट बिजनेस, विजय नाकरा ने कहा, “हमने जुलाई 2025 में घरेलू बाजार में 26,990 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5% की वृद्धि है. यह प्रदर्शन इस बात को दर्शाता है कि कृषि क्षेत्र में गतिविधियां निरंतर बनी हुई हैं और किसानों का विश्वास महिंद्रा ब्रांड में लगातार बना हुआ है. निर्यात के मोर्चे पर भी हमने 6% की वृद्धि दर्ज की है और 1,718 ट्रैक्टरों का निर्यात किया है.”

निर्यात में भी दिखी मजबूती

ट्रैक्टरों के निर्यात की बात करें तो जुलाई 2025 में महिंद्रा ने 1,718 यूनिट्स का निर्यात किया, जबकि जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 1,622 यूनिट्स रहा था. इस प्रकार, कंपनी ने 6% की सालाना वृद्धि दर्ज की है. निर्यात वृद्धि से यह संकेत मिलता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी महिंद्रा ट्रैक्टरों की मांग स्थिर बनी हुई है.

वर्ष 2025 में अब तक के बिक्री आंकड़े (YTD – अप्रैल से जुलाई तक)

श्रेणी

जुलाई F26

जुलाई F25

% परिवर्तन

YTD जुलाई F26

YTD जुलाई F25

% परिवर्तन

घरेलू बिक्री

26,990

25,587

5%

1,56,189

1,42,517

10%

निर्यात

1,718

1,622

6%

6,608

6,159

7%

कुल बिक्री

28,708

27,209

6%

1,62,797

1,48,676

9%

नोट: निर्यात आंकड़ों में CKD (Completely Knocked Down) यूनिट्स भी शामिल हैं.

महिंद्रा ग्रुप - कृषि से लेकर टेक्नोलॉजी तक अग्रणी नाम

1945 में स्थापित महिंद्रा ग्रुप, आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक बहुराष्ट्रीय औद्योगिक संगठन के रूप में जाना जाता है. 100 से अधिक देशों में फैले इसके 2.60 लाख से अधिक कर्मचारी, इसे एक विविधता से भरा और गतिशील समूह बनाते हैं.

महिंद्रा का ट्रैक्टर बिजनेस वॉल्यूम के लिहाज़ से दुनिया में सबसे बड़ा है और यह भारत में कृषि उपकरण क्षेत्र में अग्रणी है. इसके अलावा, ग्रुप की मौजूदगी यूटिलिटी व्हीकल्स, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे कई क्षेत्रों में भी है.

English Summary: Mahindra’s Farm Equipment Business Sells 26,990 Tractor Units in India during July 2025 Published on: 01 August 2025, 11:00 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News