1. Home
  2. कंपनी समाचार

महिंद्रा ने लॉन्च किया YUVO TECH+ 475 DI – हाई क्यूबिक कैपेसिटी इंजन और आधुनिक तकनीक से लैस

महिंद्रा ने नया YUVO TECH+ 475 DI ट्रैक्टर लॉन्च किया है, जिसमें 42 HP का ताकतवर इंजन, मल्टी-स्पीड PTO, ड्यूल क्लच, और 2000 किग्रा की लिफ्टिंग क्षमता है. यह ट्रैक्टर आधुनिक तकनीक, बेहतर माइलेज और आरामदायक डिज़ाइन के साथ किसानों को 6 साल की वारंटी सहित बेहतरीन प्रदर्शन प्रदान करता है.

KJ Staff
Mahindra yuvo tech plus 475 di tractor
Mahindra yuvo tech plus 475 di tractor

भारत के नंबर-1 ट्रैक्टर ब्रांड, महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने नया Mahindra YUVO TECH+ 475 DI लॉन्च किया है. 42 HP क्षमता वाला यह ट्रैक्टर किसानों को बेजोड़ प्रदर्शन, आधुनिक तकनीक और शक्ति प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि वे कृषि और गैर-कृषि दोनों कार्यों को आसानी से कर सकें. इसे खास तौर पर ज़्यादा उत्पादकता, बेहतर माइलेज और आराम के लिए तैयार किया गया है, जिससे यह पूरे देश के किसानों का भरोसेमंद साथी बन सके.

YUVO TECH+ 475 DI का केंद्र है 2980 सीसी mBULL 3-सिलेंडर इंजन, जो 191 Nm का अधिकतम टॉर्क और 28% बैकअप टॉर्क देता है. इसमें लगा वॉटर सेपरेटर पानी और गंदगी को इंजन के अहम हिस्सों तक पहुँचने से रोकता है. ईंधन से पानी निकालकर, वाटर सेपरेटर ईंधन प्रणाली में जंग, जाम और खराबी के जोखिम को कम करता है, जिससे इंजन का प्रदर्शन बेहतर होता है और उसकी उम्र बढ़ती है.

इसमें मल्टी-स्पीड PTO (MSPTO) सुविधा है, जिससे किसान अपनी ज़रूरत के हिसाब से PTO स्पीड सेट कर सकते हैं - चाहे रोटावेटर चलाना हो, बेलर चलाना हो या कोई अन्य उपकरण. यह सुविधा काम जल्दी पूरा करने में मदद करती है, ईंधन की बचत करती है और संचालन की कुल लागत घटाती है.

ड्यूल क्लच टेक्नोलॉजी और 12 फॉरवर्ड व 3 रिवर्स गियर की वजह से यह ट्रैक्टर कठिन मिट्टी की परिस्थितियों और भारी भार खींचने में भी उपयुक्त गति बनाए रखता है. इसके हेवी-ड्यूटी हाइड्रॉलिक्स में 2000 किग्रा तक की लिफ्टिंग क्षमता और 29 लीटर प्रति मिनट हाइड्रॉलिक पंप फ्लो है, जिससे यह बड़े और भारी उपकरणों को भी आसानी से संभाल सकता है.

महिंद्रा ने YUVO TECH+ 475 DI को ऑपरेटर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है. इसमें बड़ा और आरामदायक सीटिंग एरिया, पावर स्टीयरिंग और आसानी से पहुंचने वाले कंट्रोल्स हैं, जिससे लंबे समय तक काम करने पर भी थकान कम होती है.

किसानों को निश्चिंत रखने के लिए, महिंद्रा इस ट्रैक्टर पर उद्योग की सर्वश्रेष्ठ 6 साल की वारंटी  दे रहा है. यह लंबी वारंटी महिंद्रा के ट्रैक्टर की मजबूती पर विश्वास और किसानों को बेहतर शक्ति, बहुउपयोगी क्षमता और आधुनिक तकनीक के साथ समर्थन देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

यह ट्रैक्टर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र के महिंद्रा ट्रैक्टर डीलरशिप्स पर उपलब्ध है.

English Summary: Mahindra launches yuvo tech plus 475 di tractor with high cc engine and advanced technology Published on: 22 September 2025, 12:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News