1980 के दशक में स्वर्गीय श्री एम.वी. जोशी ने प्लूगा पम्पो की शुरुआत एक सपने के रूप में की | जब लोग पनडुब्बी पम्पो से व्यावहारिक रूप से अनजान थे, तब उन्होंने भारत में इसकी अवधारणा शुरू की | पनडुब्बी पम्प भूजल सिंचाई के क्षेत्र में एक प्रमुख कारक है जोकि भारत में कृषि क्रांति में सक्षम है | कम्पनी के जनरल मैनेजर श्री एस. राजलिंगम ने बताया प्लूगा पम्प्स का सपना उच्च गुणवत्ता और प्रीमियम प्रदर्शन आज पूरे भारत में फैला हुआ है | उन्होंने बताया कि कम्पनी के पास कई तरह की पम्प्स है जैसे 75 मिमी. से लेकर 200 मिमी. तक की बोरबेल पम्पस कम्पनी के पास है जो मजबूत होने के साथ साथ टिकाऊ है | कम्पनी के पास पम्प्स के अलावा उच्च तकनीकि के मोटर भी उपलब्ध है, जो आसानी से रिपेयर किये जा सकते है और जंग रोधक है | प्लूगा पम्प्स को इस तरह से बनाया गया है जोकि हर पाइप में आसानी से फिट किये जा सकतें है |
Share your comments