1. Home
  2. कंपनी समाचार

1 जुलाई से महंगे होने जा रहे हैं Hero के बाइक-स्कूटर, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

Hero Bike Price Hike: हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई 2024, से अपने चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल के मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी अपने चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में 1500 रुपये तक बढ़ाने वाली है.

मोहित नागर
महंगे होने जा रहे हैं  हीरो के बाइक-स्कूटर (Picture Credit- Hero MotoCorp)
महंगे होने जा रहे हैं हीरो के बाइक-स्कूटर (Picture Credit- Hero MotoCorp)

Hero Bike & Scooty: भारत की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) बहुत जल्द अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. बता दें, हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई 2024, से अपने चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल के मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी अपने चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में 1500 रुपये तक बढ़ाने वाली है. कंपनी ने सोमवार को घोषण करके इसकी जानकारी दी है और कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी होने की वजह से इस कदम को उठाना पड़ रहा है. कंपनी के मुताबिक, यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल्स और बाजार के हिसाब से ही अलग-अलग की जाएगी.

हीरो के पॉपुलर बाइक और स्कूटर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की मार्केट में स्प्लेंडर सीरीज, एचएफ डीलक्स और ग्लैमर सहित कई बाइक्स मौजूद है. कंपनी के पोर्टफोलियो में स्प्लेंडर+, स्प्लेंडर + Xtec, स्प्लेंडर+ Xtec2.0, एचएफ डीलक्स, एचएफ100, ग्लैमर, पैशन Xtec, सुपर स्प्लेंडर Xtec, पैशन+, सुपर स्प्लेंडर, ग्लैमर Xtec, एक्सट्रीम 160R 4V, एक्सट्रीम 160R, एक्सट्रीम 200S 4V, एक्सट्रीम 125R, एक्सप्लस 200 4V और एक्सप्लस 200T 4V जैसी बाइक्स हैं. वहीं इसकी स्कूटर सीरीज में जूम और डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: खरीफ सीजन में रोटावेटर की बढ़ती मांग को देखते हुए महिंद्रा ने कसी कमर

हीरो मोटोकॉर्प बाइक और स्कूटर की कीमतें

मॉडल्स

शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस

हीरो स्प्लेंडर प्लस

75,441 रुपये

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक

79,911 रुपये

हीरो एचएफ 100

59,018 रुपये

हीरो एचएफ डीलक्स

59,998 रुपये

हीरो एक्सस्ट्रीम 125आर

95,000 रुपये

हीरो सुपर स्प्लेंडर

80,848 रुपये

हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक

85,178 रुपये

हीरो पैशन प्लस

78,451 रुपये

हीरो पैशन एक्सटेक

81,038 रुपये

हीरो ग्लैमर

82,598 रुपये

हीरो ग्लैमर एक्सटेक

87,998 रुपये

हीरो एक्सट्रीम 160आर

1.22 लाख रुपये

हीरो एक्सट्रीम 160आर 4V

1.33 लाख रुपये

हीरो एक्स्ट्रीम 200एस 4V

1.41 लाख रुपये

हीरो एक्सपल्स 200टी 4V

1.40 लाख रुपये

हीरो एक्सपल्स 200 4V

1.46 लाख रुपये

हीरो करिज्मा एक्सएमआर

1.80 लाख रुपये

हीरो मैवरिक 440

1.99 लाख रुपये

हीरो डेस्टिनी प्राइम

71,499 रुपये

हीरो जूम 110

71,484 रुपये

हीरो डेस्टिनी 125

80,048 रुपये

हीरो प्लीजर प्लस

71,213 रुपये

 

English Summary: Hero bikes and scooters are going to get more expensive from July Published on: 24 June 2024, 05:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News