Hero Bike & Scooty: भारत की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) बहुत जल्द अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. बता दें, हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई 2024, से अपने चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल के मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी अपने चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में 1500 रुपये तक बढ़ाने वाली है. कंपनी ने सोमवार को घोषण करके इसकी जानकारी दी है और कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी होने की वजह से इस कदम को उठाना पड़ रहा है. कंपनी के मुताबिक, यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल्स और बाजार के हिसाब से ही अलग-अलग की जाएगी.
हीरो के पॉपुलर बाइक और स्कूटर
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की मार्केट में स्प्लेंडर सीरीज, एचएफ डीलक्स और ग्लैमर सहित कई बाइक्स मौजूद है. कंपनी के पोर्टफोलियो में स्प्लेंडर+, स्प्लेंडर + Xtec, स्प्लेंडर+ Xtec2.0, एचएफ डीलक्स, एचएफ100, ग्लैमर, पैशन Xtec, सुपर स्प्लेंडर Xtec, पैशन+, सुपर स्प्लेंडर, ग्लैमर Xtec, एक्सट्रीम 160R 4V, एक्सट्रीम 160R, एक्सट्रीम 200S 4V, एक्सट्रीम 125R, एक्सप्लस 200 4V और एक्सप्लस 200T 4V जैसी बाइक्स हैं. वहीं इसकी स्कूटर सीरीज में जूम और डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: खरीफ सीजन में रोटावेटर की बढ़ती मांग को देखते हुए महिंद्रा ने कसी कमर
हीरो मोटोकॉर्प बाइक और स्कूटर की कीमतें
मॉडल्स |
शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस |
हीरो स्प्लेंडर प्लस |
75,441 रुपये |
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक |
79,911 रुपये |
हीरो एचएफ 100 |
59,018 रुपये |
हीरो एचएफ डीलक्स |
59,998 रुपये |
हीरो एक्सस्ट्रीम 125आर |
95,000 रुपये |
हीरो सुपर स्प्लेंडर |
80,848 रुपये |
हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक |
85,178 रुपये |
हीरो पैशन प्लस |
78,451 रुपये |
हीरो पैशन एक्सटेक |
81,038 रुपये |
हीरो ग्लैमर |
82,598 रुपये |
हीरो ग्लैमर एक्सटेक |
87,998 रुपये |
हीरो एक्सट्रीम 160आर |
1.22 लाख रुपये |
हीरो एक्सट्रीम 160आर 4V |
1.33 लाख रुपये |
हीरो एक्स्ट्रीम 200एस 4V |
1.41 लाख रुपये |
हीरो एक्सपल्स 200टी 4V |
1.40 लाख रुपये |
हीरो एक्सपल्स 200 4V |
1.46 लाख रुपये |
हीरो करिज्मा एक्सएमआर |
1.80 लाख रुपये |
हीरो मैवरिक 440 |
1.99 लाख रुपये |
हीरो डेस्टिनी प्राइम |
71,499 रुपये |
हीरो जूम 110 |
71,484 रुपये |
हीरो डेस्टिनी 125 |
80,048 रुपये |
हीरो प्लीजर प्लस |
71,213 रुपये |
Share your comments