1. Home
  2. कंपनी समाचार

Arqivo ने लखनऊ में शानदार लॉन्च के साथ यूपी बाजार में रखा दमदार कदम

Arqivo के उत्तर प्रदेश में हुए शानदार लॉन्च कार्यक्रम में राज्य के कई ज़िलों से चैनल पार्टनर्स और प्रमुख कृषि क्षेत्रों से आए महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. यह दर्शाता है कि एग्रोकेमिकल बाज़ार में Arqivo की एंट्री को लेकर उद्योग जगत में बड़ी दिलचस्पी और जबरदस्त समर्थन है.

KJ Staff
Arqivo
Arqivo is committed to delivering innovative, farmer-centric agrochemical solutions to the Indian market. (Image Credit: Arqivo)

20 जून 2025 को यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम के माध्यम से, Arqivo, जो कि Tagros Chemicals की एक नई सहायक और कृषि रसायन ब्रांड है, ने उत्तर प्रदेश के बाजार में अपनी आधिकारिक शुरूआत की. इस कार्यक्रम में पूरे राज्य से आए चैनल पार्टनर्स, साथ में प्रमुख कृषि क्षेत्रों के उद्योग और किसान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

उनके उत्साह और समर्थन से स्पष्ट हुआ कि यूपी का कृषि क्षेत्र Arqivo की नवीन सोच और मजबूत दृष्टिकोण को लेकर बेहद उत्साहित है. इस लॉन्च इवेंट ने इस बात का विश्वास जताया कि Arqivo अद्वितीय तकनीक व समाधान लेकर किसान कल्याण में अपना योगदान देगी.

Arqivo का उद्देश्य व प्रतिबद्धता

Tagros Chemicals India Pvt Ltd के निदेशक और संस्थापकों में से एक अभिमन्यु झवेरी ने लखनऊ इवेंट की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि Arqivo का उद्देश्‍य किसानों को टिकाऊ तथा विश्वस्तरीय कृषि रसायन मुहैया कराना है. उनका मंतव्य है कि नवीन दवाओं (molecules) के साथ-साथ किसान-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाया जाए.

इस अवसर पर Arqivo के वरिष्ठ नेतृत्व भी मौजूद थे-जिनमें Tagros के प्रेसिडेंट और Arqivo के डायरेक्टर जोबी ईपेन, CEO राधा कृष्णा, Vice President मलाकज्जप्पा सरवाड, मैनेजर (Strategy & Planning) साई गौथम, और टीम के अन्य महत्वपूर्ण सदस्य शामिल थे.

AI और किसान सहभागिता: Arqivo की ताक़त

जोबी ईपेन ने अपने संबोधन में बताया कि Arqivo लगातार दिग्गज वर्ल्ड-क्लास मॉलिक्यूल्स लाने की दिशा में काम कर रही है. साथ ही, कंपनी फील्ड स्तर पर किसानों व चैनल पार्टनर्स के साथ सीधा तालमेल रखेगी, ताकि उनके अनुभवों के आधार पर अधिक प्रभावी समाधान तैयार किए जा सकें.

उन्होंने यह विशेष रूप से रेखांकित किया कि Arqivo के समग्र निर्माण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग आरंभ से किया गया है. इससे कंपनी की ऑपरेशनल दक्षता बढ़ेगी और उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी.

प्रशिक्षण और आगे की रूपरेखा

लॉन्च इवेंट के दौरान Arqivo ने घोषणा की कि जल्द ही ऐसे AI-आधारित प्रशिक्षण प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे, जिनके माध्यम से डीलर्स व चैनल पार्टनर्स को डिजिटल उपकरणों के उपयोग, उत्पाद की समझ और फसल सुरक्षा में बेहतर भूमिका निभाने की प्रशिक्षित किया जाएगा.

उत्साही चैनल पार्टनर्स, जो यूपी के लगभग सभी जिलों से मौजूद थे, ने इस पहल को सराहा और कहा कि इससे खेत स्तर पर तकनीकी हस्तक्षेप में बड़ा बदलाव आएगा. मुख्य कृषि हब्स जैसे पश्चिमी यूपी की गन्ना-बुवाई क्षेत्र, या पूर्वांचल के धान-बागान वाले देशों से आए प्रतिनिधियों ने Arqivo की योजना को किसानों के जीवन में वास्तविक सुधार के रूप में देखा.

टैग्रोस केमिकल्स - एक विश्वस्तरीय नाम

1992 में स्थापित टैग्रोस, चेन्नई में स्थित है और इसकी उपस्थिति दुनिया के 90 से अधिक देशों में है. कंपनी के पास गुजरात और तमिलनाडु में अत्याधुनिक 4 निर्माण संयंत्र हैं. टैग्रोस फसल सुरक्षा रसायनों जैसे पायरीथ्रॉयड्स, हर्बीसाइड्स, फंगीसाइड्स, और विशेष फॉर्मूलेशनों के निर्माण में अग्रणी है. इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 15,000 मीट्रिक टन है, जो इसे इस क्षेत्र में एक मजबूत और भरोसेमंद नाम बनाती है.

कृषि विघटन और भरोसे का नया युग

Arqivo का लखनऊ लॉन्च यह संकेत देता है कि यह ब्रांड केवल एक नया नाम नहीं, बल्कि किसान कल्याण व कृषि परिवर्तन की दिशा में एक ठोस आंदोलन है. उपलब्धि की शुरुआत से ही उसमें AI, टेक्नोलॉजी, प्रशिक्षण, और पारदर्शिता मौजूद है-जो किसानों और चैनल पार्टनर्स के लिए नए अवसर व आत्मविश्वास का संदेश हैं.

यूपी जैसे कृषि-प्रधान राज्य में Arqivo की शुरूआत यह संदेश देती है कि:

  • कोटि-विशेष रसायन एवं समाधान अब स्थानीय खेती में आसानी से उपलब्ध होंगे.

  • किसान तकनीकी ज्ञान के बल पर अपनी पैदावार बढ़ा सकेंगे.

  • डीलर्स को अब AI-टूल्स एवं डिजिटल इंटरफेस मिलेंगे, जिससे वे खेतों को बेहतर तरीके से सशक्त बना सकेंगे.

यदि आप एक प्रगतिशील किसान, कृषि उपजाऊ क्षेत्र से जुड़े उत्पादक या ट्रेडर हैं, तो Arqivo आपके लिए एक आत्मविश्वासवर्धक साथी साबित हो सकता है-जो नवाचार, गुणवत्ता और टिकाऊ खेती के बीच मजबूत सेतु बनेगा.

English Summary: Arqivo enters the UP market with a grand launch in Lucknow Tagros Chemicals Published on: 09 July 2025, 03:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News