1. Home
  2. बाजार

Wheat Price Hike: गेहूं की कीमत MSP के ऊपर बरकरार, जानें देश के टॉप 5 मंडियों में आज का भाव

देश की मंडियों के दाम आए दिन उतार-चढ़ाव रहता है. कृषि मंत्रालय की एक यूनिट एगमार्कनेट (Agmarknet) के डेटा के अनुसार, आज के मंडी भाव की बात करें तो गेहूं के दाम में हल्की तेजी आई है. वहीं गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में तेजी देखी गई है. तो आइए जानते हैं आज का गेहूं का मंडी भाव-

वर्तिका चंद्रा
mandi bhav
mandi bhav

Mandi Bhav: देश के ज्यादातर बाजारों में गेहूं का दाम एमएसपी से अध‍िक चल रहा है. साल 2023-24 के लिए एमएसपी 2125 रुपये प्रति क्व‍िंटल है. जबक‍ि ओपन मार्केट में इसका दाम 3000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल के आसपास है. एगमार्कनेट (Agmarknet) के डेटा के अनुसार, 9 अक्टूबर को गुजरात बेसन मंडी में गेहूं का न्यूनतम दाम 2000 रुपये और अधिकतम दाम 2740 रुपये रहा. वहीं मध्य प्रदेश की 9 अक्टूबर को इटारसी मंडी में न्यूनतम दाम 2350 रुपये और अधिकतम दाम 2540 रुपये रहा है. ऐसे ही अन्य राज्यों में भी गेहूं के दामों में वृद्धि देखी गई है. वही सबसे ज्यादा अंतर कर्नाटक की बिदर मंडी में दिखा. यहां रेड किस्म के गेहूं का न्यूनतम दाम 2700 और अधिकतम दाम 3400 रुपये रहा है. इसके अलावा राजस्थान, उत्तराखंड और यूपी में गेहूं के दामों में हल्की तेजी देखी गई है.

गेहूं की टॉप 5 देश की टॉप 5 मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी का भाव
किस्म 
तिथि 
न्यूनतम मूल्य
अधिकतम मूल्य
तिथि 
न्यूनतम मूल्य
अधिकतम मूल्य
बेसन, गुजरात
अन्य
9 अक्टूबर
2000
2740
10 अक्टूबर
2300
 
2760
 
इटारसी, मध्य प्रदेश
मिल क्वालिटी
9 अक्टूबर
2350
2540
10 अक्टूबर
2345
2600
बेगू, राजस्थान
अन्य
9 अक्टूबर
2200
2350
10 अक्टूबर
2450

2600
चरखरी, यूपी
147 सामान्य
9 अक्टूबर
2200
2300
10 अक्टूबर
2300
2400
गदरपुर, उत्तराखंड
अन्य
9 अक्टूबर
2180
2350
10 अक्टूबर

2200

 2300
बिदर, कर्नाटक
रेड
9 अक्टूबर

 2700
3400
10 अक्टूबर
3000
3600
 
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की मंडियों में भी बीते दिनों से गेहूं की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली है. यूपी के कानपुर जिले में 9 अक्टूबर को गेहूं दारा किस्म का न्यूनतम मूल्य 2200 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल रहा था. वहीं आज गेहूं का भाव 2600 रहा.
 
वहीं गुजरात के बेसन में भी 9 अक्टूबर को गेहूं का 147 सामान्य किस्म का न्यूनतम मूल्य 2000 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2740 रुपये प्रति क्विंटल रहा था. वहीं आज गेहूं का भाव
 को न्यूनतम मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2760 रुपये प्रति क्विंटल रहा है.
 
वर्तमान समय में मंडियों में नए गेहूं की आवक देखी जा रही है, जिस वजह से गेहूं का भाव न्यूनतम 2200 से लेकर अधिकतम 2300 रूपए बना हुआ है. बीते साल की अपेक्षा इस साल गेहूं के काफी अच्छे भाव मिल रहे है. इस बार गेहूं का निर्यात भी अच्छा रहा है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए, गेहूं के मूल्य 2600 रुपये से लेकर 3100 रुपये प्रति कुंतल तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

नवरात्र में फलों के दाम बढ़ने की संभावना

उत्तर प्रदेश बाजार समिति की फल सब्जी संघ के उपाध्यक्ष के के द्विवेदी के अनुसार, नवरात्रि में फलों और सब्जियों की कीमतें बढ़ने की आशंका है, वहीं मॉनसून की बारिश के काऱण कई फलों की खेती पर असर दिखा है. इससे फलों सब्जियों के उत्पादन में कमी आई है. फिलहाल सेब थोक भाव 80 रुपये से 150 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.
English Summary: wheat price in mandi bhav aaj ka mandi bhav wheat mandi rate Published on: 10 October 2023, 08:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am वर्तिका चंद्रा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News