उत्तर भारत की अधिकतर मंडियों में नरमा-कपास की कीमतों (Price) में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत कई अन्य मंडियों में आज नरमा का भाव 10,000 का आकड़ा पार कर गया है.
वहीं, अधिकतर मंडियों में आज नरमा की कीमत 9800 से 10,000 रुपये के आस-पास दर्ज की गई है. इससे पहले पिछले हफ्ते की 20 तारीख को भी उत्तरी भारत की कुछ मंडियों में नरमा की कीमत में उछाल दर्ज किया गया था. जहाँ काँटा 10 हजार के स्तर को पार कर गई थी और फिर 300 से 500 रुपये तक वापस गिर गई. तो आइये जानते हैं क्या है नरमा का गर्म भाव.
कपास उत्पादन में भारी गिरावट
ख़बर के मुताबिक़ इस बार वैश्विक स्तर पर कपास (Cotton) उत्पादन में भारी गिरावट आई है. वहीं उत्तरी भारत में बीते साल के मुकाबले इस बार नरमे का उत्पादन 25 से 40 फीसदी तक कम है. इसकी वजह कीटों का बढ़ता प्रकोप भी हो सकता है. जिस वजह से फसलों को नुकसान हुआ. राजस्थान में इस बार सिंचाई (Irrigation) पानी की कमी के चलते एक तरफ जहां बुवाई कमजोर हुई थी, तो वहीं दूसरी तरफ गुलाबी सुंडी के प्रकोप से भी उत्पादन में कमी आई है. इसके अलावा अगर हरियाणा पंजाब की बात करें, तो यहाँ बहुत से इलाकों में तो गुलाबी सुंडी (Pink Worm) के हमले से नरमा-कपास के उत्पादन में तकरीबन 40 से 60 फीसदी की कमी आई है. वहीं कुछ इलाकों में नरमा पूरी तरह नष्ट हो गया.
पहली बार ₹10,000 रुपये प्रति क्विंटल हुआ नरमा (कॉटन) का भाव
देश में पहली बार नरमा-कपास का भाव 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल के स्तर तक पहुंचा है. जानकारों की मानें, तो अभी आने वाले दिनों में नरमा-कपास की कीमतों में और भी तेजी आने की सम्भावना बनी हुई है. तो आइये जानते हैं आज राजस्थान , पंजाब और हरियाणा की मंडियों में नरमे का क्या भाव चल रहा है.
क्या है आज का नरमा भाव?
अभी तक मिली ताजा जानकारी के मुताबिक राजस्थान की हनुमानगढ़ की मंडी में नरमा का अधिकतम भाव 10,025 रुपए, श्री गंगानगर नरमा 10,000 रुपए, संगरिया मंडी में 10,000 रुपये, पीलीबंगा मंडी में 10,020 रुपए, अनूपगढ़ मंडी में 9930 रुपए तक दर्ज किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: जानिए देशभर की मंडियों में सरसों,चना से लेकर अन्य फसलों के भाव, पढ़ें पूरी ख़बर
हरियाणा की आदमपुर मंडी में नरमा का अधिकतम भाव 10,100 रुपए व देशी कपास का रेट 8713 रुपए, सिरसा की मंडी में नरमा 9975 रुपए, नरवाना मण्डी नरमा 9970 रुपए, फतेहाबाद में 9900 रुपए, ऐलनाबाद 9874 रुपए तक दर्ज किया जा चूका है. पंजाब की मुक्तसर मंडी में नरमा का अधिकतम भाव आज 9970 रुपये/क्विंटल अबोहर मंडी में नरमा प्राइस 9950 रुपए और फाजिल्का मंडी नरमा रेट 9880 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया .
MCX बाजार में कॉटन ने तेजी से मारी उछाल
वायदा बाज़ार में आज जनवरी डिलीवरी अनुबंध कॉटन की कीमते बीते कारोबारी दिन के मुकाबले 90 रुपये की तेजी के साथ 36,500 रुपये के स्तर पर खुला, हालांकि बाजार खुलने के कुछ समय बाद कॉटन की कीतम में एक बार दबाव देखने को मिला था और बाजार 70 रुपये की गिरावट के साथ 36340 तक पहुँच गया था. लेकिन जल्दी ही कीमतों में वापस रिकवरी आ गई.
Share your comments