चाय निर्यात ने तोड़ा 36 साल पुराना रिकॉर्ड
भारत का चाय निर्यात पिछले साल से बढ़कर 24.07 करोड़ किलोग्राम पर पहुंच गया। इसने पिछले 36 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले 1981 में चाय निर्यात रिकॉर्ड 24.12 करोड़ किलोग्राम रहा था।
चाय बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, 2017 में चाय निर्यात 2016 की तुलना में 1.82 करोड़ किलोग्राम यानी 8.20 प्रतिशत अधिक रहा है। मूल्य के आधार पर चाय निर्यात 5.90 प्रतिशत बढ़कर 4,731.66 करोड़ रुपए रहा है। आंकड़ों के अनुसार, उत्तर भारत का चाय निर्यात 14.84 करोड़ किलोग्राम तथा दक्षिण भारत का चाय निर्यात 9.23 करोड़ किलोग्राम रहा है।
English Summary: Tea export broke 36 years old record
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments