किसानों को बेहतर कीमत दिलाने के लिए एवं आपूर्ति पूरी करने के उद्देश्य से नेफेड ( राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) ने महाराष्ट्र से 25 हजार टन प्याज की खरीद करने का फैसला किया है। संस्था के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार चड्ढा ने कहा कि इससे किसानों को रबी सीजन में उगाए प्याज की सही कीमत मिल सकेगी साथ ही मूल्य बढ़ने पर प्याज की उचित मात्रा में आपूर्ति की जाएगी।
संजीव के मुताबिक रबी की प्याज फसल में अच्छी नमी मौजूद होने के कारण उसकी अगले हफ्ते से खरीद दी जाएगी जो कि एशिया के सबसे बड़ी मंडी लासलगांव से की जाएगी इसके अतिरिक्त नागपुर के पीपलगाँव मंडी से भी होगी। उन्होंने जानकारी दी कि नेफेड के अन्तर्गत 5 हजार टन का भंडार किया जाएगा जबकि और प्याज का भंडार किराए के भंडारगृहों में किया जाएगा। उल्लेखनीय है रबी प्याज की कुल उत्पादन में बड़ी भूमिका होने के फलस्वरूप बाजार में प्याज की आपूर्ति की जाएगी।
Share your comments