Masur Mandi Bhav: रबी फसलों का सीजन अब भले ही खत्म हो चुका हो. लेकिन, देशभर की मंडियों में अभी भी रबी फसलों की आवक जारी है. इसी बीच रबी फसलों में से एक मसूर दाल भी लगातार मंडियों में पहुंच रही है. हालांकि, सीजन के आरुआत में अच्छे दाम मिलने के बाद अब कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. कम दाम मिलने से किसान मयूस नजर आ रहे हैं. पिछल महीने मसूर की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. मसूर का दाम 12 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था. लेकिन, अब कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है.
देश की आधे से ज्यादा मंडियों में मसूर को काफी कम दाम मिल रहा है. जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की मसूर का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे पहुंच चुका है. हालांकि, देश की कुछ मंडियों में दाम 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल भी है. लेकिन, अधिकतर मंडियों में दाम एमएसपी से नीचे बने हुए हैं. उपज को अच्छे दाम मिलने न मिलने से किसान काफी निराश दिखाई दे रहे हैं. किसानों को कहना है की शुरुआती तौर पर मसूर को काफी अच्छा दाम मिल रहा था. लेकिन, अब कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कम दाम मिलने से किसानों के लिए लागत निकलना भी मुश्किल हो रहा है.
10 हजार रुपये/क्विंटल में बिक रही उपज
देश की ज्यादातर मंडियों में मसूर की कीमतें MSP से नीचे चल रही हैं. ऊपर चल रही हैं. किसानों को दाम इतना अच्छा मिल रहा है की उपज लगभग MSP से डबल कीमत पर बिक रही है. केंद्र सरकार ने मसूर पर 6425 रुपये/क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर रखा है. लेकिन, मसूर का भाव 10 हजार रुपये/क्विंटल के पार जा चुका है. हालांकि, कुछ राज्यों की मंडी में दाम MSP से नीचे हैं. यहां किसान उम्मीद कर रहे है की जल्द कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी.
देशभर की मंडियों का हाल
केंद्र सरकार ने मसूर पर 6425 रुपये/क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर रखा है. लेकिन, देश की अधिकतर मंडियों में दाम एमएसपी से नीचे चल रहे हैं. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, मंगलवार (21 मई) को पश्चिम बंगाल की बलरामपुर और इंग्लिश बाजार में मसूर को सबसे अच्छा दाम मिला. यहां, मसूर दाल 10 हजार रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी. पश्चिम बंगाल की सभी मंडियों में मसूर को काफी अच्छा दाम मिल रहा है. पश्चिम बंगाल की आसनसोल मंडी में मसूर को 9750 रुपये/क्विंटल और दुर्गापुर मंडी में 9750 रुपये/क्विंटल का भाव मिल रहा है. वहीं, महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में मसूर 8500 रुपये/क्विंटल और उत्तर प्रदेश की अकबरपुर मंडी 6700 रुपये/क्विंटल में भाव में बिकी.
ये भी पढ़ें: Mandi Bhav: सरसों का भाव 7 हजार के पार, इस मंडी में मिल रहा सबसे अच्छा दाम, जानें देशभर की मंडियों का हाल
ये तो देश की कुछ चुनिंदा मंडियां हैं, जहां मसूर को काफी अच्छा दाम मिल रहा है. हालांकि, देश की ज्यादातर मंडियों में मसूर का दाम एमसएपी से नीचे चल रहा है. सिर्फ पश्चिम बंगाल की मंडियों में दाम एमसएपी से ऊपर चल रहा है. वहीं, बात अगर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की मंडियों की करें तो यहां अधिकतर मंडियों में दाम एमएसपी से नीचे चल रहा है.
यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट
बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
Share your comments