इस वर्ष रबी की फसल की बुवाई में वृद्धि हुई है। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल इन दिनों में कुल रबी की फसल 509.12 लाख हैक्टेयर में बुवाई की गई थी। जबकि इस वर्ष रबी फसलों का रकबा बढ़कर 514.22 लाख हैक्टेयर हो गया है।
गेहूं 245.50 लाख हेक्टेयर, चावल 12.88 लाख हेक्टेयर, दालें 138.19 लाख हेक्टेयर, मोटा अनाज 46.93 लाख हेक्टेयर जमीन पर बुआई/रोपाई की गई और 70.73 लाख हेक्टेयर जमीन पर तिलहनों की बुआई की गई। यदि फसलों के अलग-अलग आंकड़ों पर गौर करें तो दलहन व तिलहन की फसलों के रकबे में बढ़ोत्तरी हुई है। दलहन का कुल रकबा पिछले रबी सीजन में 127.02 लाख हैक्टेयर था जो कि बढ़कर इस साल 138.19 लाख हैक्टेयर पर जा पहुंचा है। चावल का रकबा भी पिछले सीजन के मुताबिक काफी बढ़ा है।
Share your comments