बाज़ार में लगातार तीसरे दिन चने और सरसो के दामों मे गिरावट दर्ज की गई। चना 1.27 फीसदी गिरकर 3,490 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। एक महीने के अतंराल में थोक विक्रेताओं द्वारा चने की डिमांड कम होने पर मई में यह 45 रुपए तक गिरा औऱ 1.27 फीसदी के साथ 3,490 प्रति क्विंटल रहा। जानकारो की माने तो बाजार मे लगातार गिरती चने की मांग के कारण व्यपारियो में भी इसकी रुचि कम हो रही है।
वही सरसो की भी हालत कुछ ज्यादा ठीक नही है। नेशनल कमोडीटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज के हिसाब से मई के महीने में सरसो के कान्ट्रेक्ट की डिमांड 19 रुपए और 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 3,826 रुपए प्रति क्विंटल रहा। सरसों में कमी की मुख्य वजह बाज़ार में व्यापारियों द्वारा दाम की कांट-छांट और इसी बीच बाज़ार में नई फसल का आना, इन दोनो ने ही बाज़ार में सरसों की हालत खस्ता कर दी।
Share your comments