सोयाबीन के उत्पादन में कमी के चलते इसके आयात में वृद्धि हुई है। इस बीच जानकारी के अनुसार भारत में सोयाबीन अफ्रीकी देशों से पहुंचाया जाएगा जिसके लिए विदेशी व्यापारियों के साथ विशेष समझौते किए गए हैं। यदि सोयाबीन कारोबारियों की मानें तो सोयाबीन का आयात इस बार सर्वाधिक रिकार्ड किया गया है जो कि मौजूदा समय में एक लाख टन जा पहुंचा है।
तो वहीं भारत में सोयाबीन की कीमत 580-600 डॉलर प्रति टन है। जबकि विदेशी व्यापारियों के साथ समझौते के अनुसार भारतीय बंदरगाहों पर सोयाबीन 450-520 डॉलर प्रति टन की दर से पहुंचाया जाएगा। पिछले सत्र की अपेक्षा सोयाबीन का उत्पादन गिरकर 83-85 लाख टन जा पहुंचा हैं जो कि पहले करीब 110 लाख टन दर्ज किया गया था। उत्पादन में इस कमी के मद्देनज़र सोयाबीन का आयात जारी रहने की उम्मीद है।
Share your comments