देश में चाय के उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गई है। टी बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में चाय का उत्पादन में पिछले वर्ष सितंबर 2016 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लगभग 23.34 प्रतिशत कम हुआ है। बोर्ड द्वारा सितंबर 2017 में जो आंकड़े दिए गए हैं उनके अनुसार चाय का उत्पादन 145.83 मिलियन किलोग्राम रिकार्ड किया गया है। जबकि सितंबर 2016 में चाय का उत्पादन 190 मिलियन किलोग्राम रिकार्ड किया गया है।
चाय के उत्पादन में यह भारी गिरावट असम व बंगाल समेत उत्तरी भारत में गिरावट के चलते हुई है। असम में उत्पादन पिछले वर्ष की अपेक्षा 81.75 मिलियन किलोग्राम हुआ है जो कि पहले से लगभग 27 प्रतिशत कम है तो वहीं बंगाल में भी इस वर्ष चाय का उत्पादन 18 प्रतिशत की कमी के चलते 43 मिलियन किलोग्राम पर आ पहुंचा है। इस तरह सकल उत्पादन में चाय के उत्पादन 23 प्रतिशत तक कम हुआ है।
Share your comments