Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में जल्द मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. IMD का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर बारिश होने के आसार हैं. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने 27 नवंबर के दिन दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है, लेकिन 28 नवंबर को मौसम खुला रहेगा. इसके बाद ठंड काफी बढ़ेगी और अब सुबह-शाम के बाद लोगों को दिन में भी ठंड महसूस होगी. नवंबर के महीने में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है. हालांकि, अब लोगों को इससे भी थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में अब कमी होने लगी है. आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है.
पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग की ओर से साझा किए गए ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के अनुसार 25 नवंबर से पूर्वी हवाओं के साथ एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम बदलेगा. IMD ने कहा कि है इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी होने के आसार हैं. इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आएगा. जहां 27 से 28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण में जारी रहेगा बारिश का दौर
इसी तरह दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा.निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबित, 25 नवंबर को दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन सकता है. इसके प्रभाव से 26 नवंबर के आसपास उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है. इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 27 नवंबर के आसपास दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर दबाव में तब्दील होने की संभावना है. मौसम एजेंसी 27 नवंबर तक केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर में कुछ स्थानों पर भी हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments