अंडमान-निकोबार द्वीप समूह समेत तटीय आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान अच्छी बरसात हुई है. इसके साथ ही मूसलाधार बारिश का दौर तेलंगाना, कोंकण और गोवा के कुछ क्षेत्रों में जारी है. वहीं तटीय कर्नाटक, विदर्भ और मराठवाड़ा में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम बदल सकता है और आज़ शाम तक एक बार फिर मध्यम से हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटें के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना बताई है. इसी तरह तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु समेत दक्षिणी मध्य उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं बात अगर बिहार और झारखंड की करें तो यहां मौसम साफ रहने का अंदेशा है, लेकिन देर शाम तक बारिश की संभावना भी है. उधर राजस्थान, गुजरात में मौसम के शुष्क रहने का अंदेशा है.
मध्य प्रदेश में जारी है बारिश का कहर
बारिश के कारण मध्य प्रदेश में अभी तक जबरदस्त नुकसान का दौर जारी है. आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ और बिजली गिरने से 225 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. वहीं जानवरों के लापता होने एवं मौत की खबरें भी आ रही है. हालांकि प्रदेश सरकार ने आपदा घोषित कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. प्रदेश में फिलहाल बारिश भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. खबरों के मुताबिक 18 सितम्बर तक वहां 1203.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 37 फीसदी अधिक है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आज़ मुंबई में बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ घंटों में 20 सेंटीमीटर के लगभग बारिश हो सकती है.
Share your comments