आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज से कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गंगीय पश्चिम बंगाल में 29 सितंबर से एक अक्टूबर, ओडिशा में 29 सितंबर और तीन अक्टूबर, झारखंड में 30 सितंबर से तीन अक्टूबर, बिहार में एक से तीन अक्टूबर, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में दो और तीन अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली एनसीआर में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. सितंबर के महीने में दिल्ली एनसीआर में भले ही कम बारिश हुई हो, लेकिन रात का तापमान काफी बदल रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में 30 सितंबर को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद एक से चार अक्टूबर तक तापमान में और कमी आएगी. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बिहार के कुछ इलाकों, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, तमिलनाडु के कुछ इलाकों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में हल्की सर्दी की शुरुआत हो गई है. लोगों को रात में पंखे बंद करने की जरूरत महसूस होने लगी है. वहीं मौसम विभाग ने राज्य में मानसून को लेकर भी अपडेट दिया है. विभाग के अनुसार, राज्य में मानसून अपने आखिरी दिनों में है और जल्द ही राज्य से पूरी तरह विदा ले लेगा. आने वाल दिनों में तापमान तेजी से नीचे जाने की संभावना है क्योंकि मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश की संभावना भी जताई है.
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम?
छत्तीसगढ़ में मामसून की विदाई होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की विदाई से पहले रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों के अंदर राज्य में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है. जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. वहीं एक अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में भी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
Share your comments