किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. राज्य सरकार भी इसमें पीछे नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीको को सिखाने के लिए कुछ ख़ास कदम उठाए हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल’ की शुरुआत की है.
इस कार्यक्रम के तहत किसानों को कृषि की तकनीक सिखाने के लिए कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा. यह कक्षाए प्राइमरी स्कूलों में चलायी जाएगी, जिसका समय 3.30 से लेकर 4.30 बजे तक चलायी जाएँगी. कृषि मंत्री सूर्य प्रतापशाही ने कहा कि इस कार्य्रकम के माध्यम से कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, ब्लॉक टेक्निकल मेनेजर और कृषि डिप्लोमाधारी किसानों को शिक्षित करेंगे.
इस कार्यक्रम के तहत 10 लाख किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा. कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही का कहना है उत्तर प्रदेश में मृदा संतुलन सही रहे इसके लिए राज्य सरकार प्रगतिशील किसानों के साथ मिलकर जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है. इस कार्यक्रम को शुरू करने के पीछे किसानों की आय को बढ़ावा देना है.
Share your comments