1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के लिए खुशखबरी! खरीफ सीजन से धान खरीद पर मिलेगा 500 रुपये बोनस, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

धान की खेती करने वाले किसानों को लिए बड़ी खुशखबरी है. अगले खरीफ सीजन से धान खरीद पर किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस मिलेगी. सरकार ने सोमवार को इस बात का ऐलान किया.

बृजेश चौहान
खरीफ सीजन से किसानों को धान खरीद पर मिलेगा 500 रुपये बोनस (फोटो साभार: फ्रीपिक)
खरीफ सीजन से किसानों को धान खरीद पर मिलेगा 500 रुपये बोनस (फोटो साभार: फ्रीपिक)

धान की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. खरीफ सीजन से किसानों को धान खरीद पर 500 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस मिलेगा. सोमवार को सरकार ने इस बात का ऐलान किया. दरअसल, धान खरीद पर किसानों को बोनस देने का यह निर्णय तेलंगाना सरकार ने लिया है. तेलंगाना सरकार अगले खरीफ सीजन से किसानों द्वारा उगाए गए बढ़िया चावल के लिए 500 प्रति क्विंटल का बोनस देने का ऐलान किया है.

राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार को इस संबंध में निर्णय लिया. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री पोगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रबी सीजन के दौरान उगाई गई धान की खरीद फिलहाल जारी है और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अब तक 36 लाख मीट्रिक टन से अधिक की खरीद की जा चुकी है.

उन्होंने आगे कहा, "एमएसपी के अनुसार किसानों को देय राशि तीन दिनों के भीतर सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जा रही है." मंत्री ने किसानों को इस संबंध में किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की सलाह देते हुए कहा, "सरकार एमएसपी पर आखिरी दाने तक धान खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है."

ये भी पढ़ें: Success Story: एवोकाडो की खेती से भोपाल का यह युवा किसान कमा रहा शानदार मुनाफा, सालाना आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक!

उन्होंने कहा कि धान किसानों के लिए सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. अगले खरीफ सीजन से किसानों को धान खरीद पर 500 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने संबंधित अधिकारियों को आगामी खरीफ सीजन के लिए किसानों के लिए बीज, उर्वरक का स्टॉक तैयार रखने का भी निर्देश दिया है.

धान खरीद पर बोनस के अलावा भी बैठक में कई और निर्णय लिए गए. बता दें कि सरकार ने कुछ महीनों पहले राज्य संचालित शैक्षणिक संस्थानों के बुनियादी ढांचे में सुधार करने का निर्णय लिया था और इस उद्देश्य के लिए पहले ही 600 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए गए थे. इसी कड़ी में कैबिनेट ने 12 जून को गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूलों को फिर से खोलने के लिए स्कूलों में किसी अन्य महत्वपूर्ण कार्य के लिए 120 करोड़ रुपये जारी करने को भी मंजूरी दी है.

English Summary: Telangana government will pay 500 rupees bonus to Farmers on paddy purchase from Kharif season Published on: 21 May 2024, 10:56 AM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News