सरकार छोटे कारोबारियों को बढ़ावा दे रही है. छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने के पीछे सरकार का उद्देश्य इनको सशक्त बनाना है. इसलिए सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए देश भर में 9 कॉमन फेसिलिटी सेंटर खोले हैं, जबकि हरियाणा के पानीपत में एक नया इंडिस्ट्रियल एस्टेट सेंटर शुरू किया गया है. मंत्रालय के मुताबिक माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज के लिए चलाई जा रही कलस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ये सेंटर खोले गए हैं.
मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर माह के कलस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम की एचीवमेंट अच्छी खासी रही. पानीपत के समालखा में शुरू हुए इंडिस्ट्रयल एस्टेट सेंटर के शुरू होने के बाद अब तक 11 एस्टेट सेंटर चालू किए जा चुके हैं. कॉमन फेसिलिटी सेंटर में छोटे कारोबारियों के लिए कॉमन प्रोडक्शन या प्रोसेसिंग सेंटर चलाए जाते हैं, जिसमें बैलेंसिंग, करेक्टिंग, प्रोडक्शन लाइन में सुधर की ट्रेनिंग दी जाती है. इन कॉमन सेंटर में डिजाइन सेंटर, टेस्टिंग सुविधा, ट्रेनिंग सेंटर, अनुसन्धान सेंटर, इफ्युलेंट ट्रीटमेंट प्लांट, मार्केटिंग डिस्पले, बिक्री केंद्र, कॉमन लॉजिस्टिक सेंटर, कॉमन रॉ मैटिरियल बैंक, सेल्स डिपो जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी. इन सब सुविधाओ से छोटे कारोबारियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे की काम में और तेजी आएगी.
Share your comments