खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह पिछले पांच दिनों से फरार चल रहा है. पंजाब पुलिस ने उसके सभी संभावित अवतारों की फोटो जारी की है. इससे लोगों को उसे पहचानने में आसानी रहेगी. पुलिस ने उसकी सात अलग-अलग तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें अमृतपाल को क्लीन शेव, दाढ़ी वाले लुक और अलग-अलग पगड़ी के साथ देखा जा सकता है.
पुलिस को संदेह है कि भगौड़ा अमृतपाल सिंह अपने रूप को लगातार बदल रहा है और ये तस्वीरें लोगों को उसकी पहचान करने में मदद करेंगी.
पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा, हमने अलग-अलग वेश और चेहरे में अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें जारी कर दी हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उन्हें प्रदर्शित करें ताकि लोग उसे इस मामले में गिरफ्तार करने में हमारी मदद कर सकें. इससे पहले आज पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
बता दें, वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह शनिवार को जालंधर जिले में एक कार का पीछा करने के बाद पुलिस को चकमा देकर भाग गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है.
सूत्रों के अनुसार वाहन बदलने के बाद अमृतपाल मोटरसाइकिल से फरार हो गया और उसने अपने कपड़े, पगड़ी बदली और दाढ़ी को ढक लिया था. इस मामले में अब तक 100 से अधिक से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों ने 23 फरवरी को पुलिस के साथ झड़प की थी. इन लोगों ने एक पुलिस स्टेशन पर धावा बोल वहां पर तलवारें और शस्त्र लहराए. सिंह ने अपने सहयोगी लवप्रीत तूफ़ान को रिहा कराने के लिए पुलिस को भारी परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ेंः पंजाब में सिर्फ 24 घंटो के अन्दर 5 किसानों ने की आत्महत्या...
अमृतपाल सिंह का गैंग कुछ वर्षों से पंजाब में काफी सक्रिय हैं. ये लोग अक्सर औजारों और बंदूकों के साथ मर्सिडीज के सनरूफ से लहराते देखे जाते हैं. अमृत अपने आप को 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का अनुयायी बताता है और वह अपने समर्थकों के बीच भिंडरावाले 2.0 के रूप में जाना जाता है.
Share your comments