अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल PNB बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कुछ जरूरी नंबर जारी किए हैं. ताकि आप कम समय में अधिक लाभ हो सके. इस बात की जानकारी खुद PNB ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.
PNB ने किया ग्राहकों के लिए ट्वीट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा कि बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कॉल के माध्यम से सभी सुविधाओं प्राप्त करवाई जाएगी. इसके बाद आपको अपने हर एक काम के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. आप घर पर अपने बैंक से संबंधित सभी परेशानियों को हल कर पाएंगे.
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें इस सुविधा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को बताया गया है.
Enhance your banking experience with PNB Customer Care.
— Punjab National Bank (@pnbindia) January 1, 2023
For more information, please visit: https://t.co/cRMpouDV6M #Experience #CustomerCare #Banking #DebitCard #Help pic.twitter.com/FrSCOGcvp5
PNB ने जारी किए नंबर
बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 1800 180 2222, 1800 103 2222, 0120-2490000 और 011-28044907 नंबर जारी किए है. इन्हें आप अपने फोन में सेव कर लें अगर आपका खाता PNB में खुला है. इन्हीं नंबर की मदद से आप बैंक की सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः PNB ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, अब घर बैठे मिलेगी बैंक से जुड़ी सभी सुविधाएं
नंबर से मिलेगी यह सुविधा
अगर आप अपने हर एक छोटे या बड़े काम के लिए बैंक के चक्कर लगाते रहते हैं, तो आपके लिए यह नंबर बेहद मददगार साबित होंगे. इनकी मदद से आप कम समय में अपनी कई तरह की परेशानियों को दूर कर सकते हैं. जैसे कि- आप अपना डेबिट कार्ड इश्यू या फिर उसे ब्लॉक करना के लिए, बैलेंस इंक्वायरी, आखिरी ट्रांजेक्शन डिटेल्स, चेक बुक की रिक्वेस्ट और स्टेटस को भी आप इसे चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इनसे रजिस्टर फॉर ई-स्टेटमेंट, पेमेंट चेक रोकना और अकाउंट को फ्रीज करना आदि कई तरह के कामों को एक कॉल से पूरा किया जा सकता है.
Share your comments