पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में खाता धारकों के लिए एक बड़ी खबर है. यदि आपका पीएनबी (PNB) में अकाउंट है, तो यह लेख आपके लिए बेहद जरुरी है. दरअसल पीएनबी (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए बैंक से सम्बंधित होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एक खास तरह की पहल शुरू की है. तो चलिए जानते हैं पीएनबी (PNB) द्वारा साझा की गयी महत्वपूर्ण जानकारी.
आपको बता दें, ग्राहकों को कभी–कभी पीएनबी बैंक (PNB Bank) से कुछ ना कुछ समस्याओं से अनावश्यक सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में ग्राहकों को बैंक जाने के लिए काफी लम्बा समय तय करना पड़ता है. ऐसे में ग्रहकों को इस तरह की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पीएनबी बैंक (PNB Bank) ने कुछ सरकारी नम्बर यानि की टोल फ्री नम्बर जारी किया है. जिनकी सहायत से ग्राहक अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित समस्या का हल पा सकता हैं.
ट्विटर पर दी जानकारी (Information On Twitter)
आपको बता दें पीएनबी बैंक (PNB Bank) ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर साझा की है. ग्रहकों की पूरी तसल्ली के लिए बैंक अधिकारीयों का कहना है कि ग्राहक इस बात की जानकारी ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं.
इसे पढ़िए - PNB SO Recruitment 2022 : पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर बनने का मौका, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
किस तरह की समस्या का होगा हल (What Kind Of Problem Will Be Solved)
-
ग्रीन पिन क्या होता है?
-
NRI Account कैसे ओपन करवा सकते हैं?
-
ग्राहक के खाते में कितना बैलेंस है?
-
इसके अलावा अकाउंट को कैसे फ्रीज कर सकते हैं?
-
ग्राहक बैलेंस की जानकारी?
-
आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन की जानकारी.
-
इश्यू/ब्लॉक करें डेबिट कार्ड.
-
पिन जेनरेट करने की जानकारी.
-
ग्रीन पिन बदलें कार्ड को इनेबिल और डिसेबिल करने की जानकारी.
-
चेक बुक का स्टेटस चेक करने की जानकरी.
-
डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट अपडेट करने की जानकारी
-
ई-स्टेटमेंट रजिस्टर करने की जानकरी.
-
इस तरह की सभी समस्याओं का हल किया जायेगा.
टोल फ्री नम्बर (Toll Free Number)
ग्राहक दिए गये टोल फ्री नंबरों 1800-103-2222, 1800-180-2222, 0120-249-0000 पर संपर्क कर समस्त जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Share your comments