1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ?

PM Kisan Latest Update: PM किसान योजना की 21वीं किस्त पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के किसानों को अग्रिम रूप से जारी कर दी गई है. किसान किस्त की स्थिति वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

KJ Staff
pm kisan
पीएम किसान योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत किसानों को हर साल तीन किश्तों में 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है. इस योजना की 21वीं किस्त की शुरुआत पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड से हो चुकी है. वहीं, मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को जम्मू-कश्मीर के लगभग 8.55 लाख किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. इनमें 85,418 महिला किसान भी शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर के किसानों को अब तक कुल ₹4,052 करोड़ की सहायता मिल चुकी है.

राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया. उन्होंने बताया कि यह अग्रिम भुगतान किसानों को बाढ़ और प्राकृतिक आपदा के बाद हुए नुकसान से उबरने में मदद करेगा. इस पहल का उद्देश्य खेती को पुनर्जीवित करना और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की राशि तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है - ₹2,000 हर चार महीने पर.

इस योजना की पहली किस्त हर साल अप्रैल से जुलाई, दूसरी अगस्त से नवंबर और तीसरी दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है. अब तक देशभर के करोड़ों किसान इससे लाभान्वित हो चुके हैं.

किन राज्यों को मिली पीएम किसान की 21वीं किस्त

जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों को भी 21वीं किस्त की राशि अग्रिम रूप से जारी कर दी गई है. इन राज्यों के कुल 27 लाख से अधिक किसानों के खातों में ₹540 करोड़ से अधिक की रकम ट्रांसफर की गई है. इन राज्यों में भी बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं की वजह से किसानों की फसल और खेती पर गहरा प्रभाव पड़ा था, जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने राहत राशि समय से पहले जारी की.

बाकी राज्यों को किस्त के लिए करना होगा इंतजार

अब तक देश के बाकी राज्यों में 21वीं किस्त जारी नहीं हुई है. वहां के किसानों को अभी सिर्फ 20 किस्तें मिली हैं. चूंकि हर किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है, इस हिसाब से नवंबर 2025 तक 21वीं किस्त जारी होने की संभावना है.

हालांकि सरकार की ओर से बाकी राज्यों में किस्त जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि दिवाली से पहले या नवंबर के पहले सप्ताह में राशि जारी हो सकती है.

कैसे चेक करें कि किस्त आई है या नहीं?

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि आपकी 21वीं किस्त आई है या नहीं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • मेन्यू में से “Beneficiary Status” विकल्प पर क्लिक करें.

  • आधार नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें.

  • “Get Data” पर क्लिक करें.

  • अब आपकी किस्त की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी.

क्यों जरूरी है समय पर किस्त जारी होना?

किसानों के लिए खेती करना आज के समय में लगातार महंगा होता जा रहा है. बीज, खाद, डीजल, मजदूरी हर चीज़ की लागत बढ़ रही है. ऐसे में ₹2,000 की यह किस्त भले ही बहुत बड़ी राशि न लगे, लेकिन खेती की तैयारी के समय यह सहायता किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित होती है.

नोट: यदि आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया है या बैंक खाता में कोई समस्या है, तो निकटतम CSC सेंटर या कृषि विभाग कार्यालय जाकर अपनी जानकारी तुरंत अपडेट कराएं.

English Summary: pm kisan 21st installment released date pm kisan beneficiary status-payment update Published on: 08 October 2025, 01:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News