प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कि अगली किस्त जल्द ही कृषकों के खाते में पहुंच जाएगी. इसी बीच, एक राज्य के किसानों के लिए बुरी खबर है. कहा जा रहा है कि इस राज्य के लाखों अन्नदाता इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने से वंचित रह सकते हैं. सरकार की तरफ से इसको लेकर कारण भी बताया गया है. अगर समय रहते किसान सभी त्रुटियों को खत्म कर लेते हैं तो अगली किस्त खाते में चली आएगी. आइए, जानें किस कारण से रुक सकता है सम्मान निधि का पैसा.
घर-घर जाएंगे अधिकारी
बिहार सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अभी तक राज्य में 14.60 लाख किसानों ने अपने खाते की ईकेवाईसी नहीं कराई है. अगर समय रहते उन्होंने ईकेवाईसी नहीं कारवाई तो वह इस सम्मान निधि का लाभ उठाने से वंचित रह जाएंगे. ऐसे में सभी कृषकों से ईकेवाईसी कराने का अनुरोध किया गया है. इसके लिए सरकार ने एक अभियान भी चलाने का निर्णय लिया है. जिसमें अधिकारी घर-घर जाकर फोन के जरिए किसानों की ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कराएंगे.
यह भी पढ़ें- अगर नहीं किया ये काम तो इस बार भी खाते में नहीं आएगी अगली किस्त, ऐसे तुरंत करें समस्या का निपटारा
जून के पहले हफ्ते में आ सकता है पैसा
कृषि विभाग के अपर निदेशक धनंजय पति त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जून के पहले हफ्ते में आ सकती है. इसका लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सके, इसके लिए तेजी से ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. कृषि विभाग ने यह भी बताया है कि राज्य के 70 हजार से अधिक किसानों का आधार कार्ड पर नाम गलत है. ऐसे में उनसे नाम सुधरवाने का आग्रह किया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए जमीन का वेरिफिकेशन और खाते का ईकेवाईसी होना बेहद आवश्यक है. जिन किसानों ने भूमि का सत्यापन व ईकेवाईसी नहीं कराया, उन्हें सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में 14 लाख से अधिक किसानों का बैंक खाता अभी तक आधार से भी नहीं जुड़ा है. ऐसे में उनके खाते में भी अगली किस्त नहीं पहुंचेगी.
खुद भी कर सकते हैं ईकेवाईसी
जिन किसानों की ईकेवाईसी नहीं हुई है, वह खुद से भी इस प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने फोन में पीएम किसान जीओआई एप डाउनलोड करना होगा. इसमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर, खाता और अन्य जानकारी भरकर ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. यह ज्यादा मुश्किल काम भी नहीं है.
Share your comments