देश के किसान भाइयों को पीएम किसान की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है, ऐसे में अब 13वीं किस्त आने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. जहां एक तरफ कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम किसान की किस्त होली तक जारी की जा सकती है. लेकिन वहीं अब किस्त से लेकर एक बड़ी अपडेट जारी हुई है. दरअसल, Agriculture INDIA के ट्वीटर अकाउट पर बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 करोड़ PM-KISAN लाभार्थियों के खाते में 13 वीं किस्त के पैसे हस्तांतरण किए जाएंगे और किसानों के साथ संवाद भी किया जाएगा. यह कार्यक्रम 27 फरवरी, 2023 के दिन दोपहर 3:00 बजे होगा.
Join Hon'ble PM's initiative to empower farmers!
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) February 25, 2023
Register for the PM-KISAN 13th installment release event via https://t.co/X4zgYs0sEb #PMKISAN #FarmersFirst pic.twitter.com/v4KaFqPV0Q
बता दें कि पीएम किसान की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर, 2022 के दिन जारी की गई है, जिसमें लगभग 8 करोड़ से भी अधिक किसानों के खाते में योजना की राशि को डिजिटल तरीके से भेजा गया है.
जानें, क्यों जारी होगी 27 फरवरी के दिन 13वीं किस्त
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा ने बताया कि 27 फरवरी यानी सोमवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कर्नाटक विजिट के दौरान लाभार्थीयों के खाते में किस्त का पैसा जारी करेगा. इसके अलावा इस दिन शिवमोगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और हाईटेक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया जाएगा. क्योंकि यह दिन बेहद खास है. दरअसल, 27 फरवरी को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर किसी भी किसान भाई ने अभी तक पीएम किसान से जुड़े जरूरी कार्यों को पूरा नहीं किया है, तो आज ही उन्हें किसी भी हालत में पूरा कर लें. अन्यथा आप 13वीं किस्त के लाभ से वंच्छित रह सकते हैं.
योजना से जुड़ी किसी भी तरह की सहायता के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 011-23382401 या 011-23381092 जारी किए है, जिससे आप अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर भी जा सकते हैं. जहां आपको बताया गया है कि PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है और साथ ही PMKISAN पोर्टल पर OTP आधारित eKYC उपलब्ध है या फिर बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से किसान संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम किसान की 13वीं किस्त के लिए ये 4 शर्तें जरूरी, बिना इसके नहीं मिलेंगे कोई पैसे
पीएम किसान योजना में कितने मिलेंगे पैसे
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की राशि साल में 3 किस्तों में हस्तांतरित करती है. लेकिन हाल ही में मीडिया में चर्चित ख़बरों में कहा जा रहा था कि इस बार की किस्त में 4 हजार रुपए की राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी. लेकिन आपको बता दें कि 4 हजार रुपए की राशि केवल उन किसानों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी, जो 12वीं किस्त का लाभ पाने में वंचित रह गए थे.
Share your comments