कृषि दर्शन एक्सपो मेला 2022 जो कि हरियाणा के हिसार जिले में आयोजित किया गया है. इस मेले में कई बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है और अपने प्रोडक्ट को लांच कर उनके बारे में बताया है. कृषि जागरण की टीम भी इस मेले में पहुंचकर आपको पल–पल की खबरें दे रही है.
आपको बता दें कि इस मेले में प्लूगा पम्प कंपनी ने भी हिस्सा लिया है और साथ ही इस मेले में प्लूगा पम्प कंपनी ने अपने दो बेहतरीन उपकरणों को लॉन्च किया. जिसका नाम मेडल और जलधारा है.
कृषि जागरण की टीम से खास बातचीत में प्लूगा पम्प कंपनी के vice president अनूप अग्रवाल और साथ ही अभिषेक ने अपने इन प्रोडक्ट के बारे में बताया, कि कैसे यह लोगों के लिए फायदेमंद हैं और कैसे लोग इन प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. तो आइए इन प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं...
यह भी पढ़ेः क्वालिटी चाहिए तो सिर्फ प्लूगा पम्प्स
अभिषेक जो कि कंपनी में एक कर्मचारी के रूप में काम करते हैं. उन्होंने कंपनी के दोनों प्रोडक्ट के बारे में बताया कि प्लूगा का अपना एक खुद का स्टैंड डिजाइन है जर्मन. इसके बाद हम मेडल और जलधारा को लॉन्च कर रहे हैं, यह प्रोडक्ट ऑर्गेनिक फिट और लोगों के बजट के अनुसार तैयार किया गया एक बेहतरीन प्रोडक्ट है. जो लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा. कंपनी के पास यह दो प्रोडक्स हैं. वॉटर फिल और ऑयल फिल. जो बहुत ही मिनिमम साइज के हैं और यह प्रोडक्ट किसी भी साइज के पाइप के अंदर आसानी से जा सकते हैं. इन प्रोडक्ट की कीमत बाकी पाइपों के मुकाबले 10 से 12 प्रतिशत कम हैं.
कैसे इन प्रोडक्ट को खरीदें (how to buy these products)
अगर आप भी प्लूगा कंपनी के इन प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं, तो इनकी ब्रांच से संपर्क कर इनके प्रोडक्स को खरीद सकते हैं. देश में कई बड़े शहरों में इनकी ब्रांच हैं. जिससे आप आसानी से संपर्क कर सकते हैं. आप कंपनी के द्वारा जारी किए गए नंबर से भी संपर्क कर इन प्रोडक्ट के बारे में जान सकते हैं. जो कि 24 घंटे चालू रहता है.
प्लूगा पम्प कंपनी का नंबर- 18003131381
देश में कंपनी के 400 से अधिक डीलर्स (company has more than 400 dealers in the country)
प्लूगा पम्प कंपनी के vice president अनूप अग्रवाल के अनुसार, प्लूगा पम्प कंपनी के पूरे देश में 400 से ज्यादा डीलर्स हैं, जो कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने का काम करते हैं और 100 से भी ज्यादा इस कंपनी की सर्विस सेंटर भारत में मौजूद हैं, जो ग्राहकों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
Share your comments