OUAT Farmers’ Fair 2023: उड़ीसा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रवत कुमार राउल ने आज मेले की तैयारी को लेकर बैठक की
भुवनेश्वर में कल से दो दिवसीय “किसान मिला” शुरू होने जा रहा है, जिसे ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (OUAT) द्वारा आयोजित किया जा रहा है. जिसके लिए आज कृषि जागरण की टीम ने OUAT के कुलपति प्रवत कुमार राउल से मुलाकात की और जायजा लिया....
Kisan Mela: ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (OUAT) भारत के सबसे पुराने कृषि संस्थानों में से एक है. जो कि कृषि विकास के लिए समय-समय पर कई अहम कदम उठाता है. इस बार संस्थान 27-28 फरवरी को भुवनेश्वर में दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें कृषि जागरण मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है.
कृषि जागरण के एडिटर एंड चीफ एम सी डोमिनिक और उनकी टीम ने मेले से पहले दिन ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (OUAT) के परिसर का भ्रमण किया, जहां पर उन्होंने OUAT के कुलपति से प्रवत कुमार राउल से मुलाकात की.
इस दौरान एम सी डोमिनिक ने OUAT किसान मेले की तैयारियों को देखते हुए बैठक में भी हिस्सा लिया. बता दें कि प्रवत कुमार राउल बीते 29 वर्षों से इस संस्थान में कार्यरत हैं और कृषि क्षेत्र में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. किसान मेले में कृषि उद्यमी, एफपीओ, आईसीएआर संस्थान, बीज एजेंसियां और बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे.
English Summary: OUAT Farmers' Fair 2023: Krishi Jagran Editor & Chief MC Dominic met OUAT Vice Chancellor Pravat Kumar RaulPublished on: 26 February 2023, 06:19 PM IST
Share your comments