देश में बिजली की बढ़ती मांग के कारण इसकी कीमत भी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. जैसे-जैसे गर्मियों का मौसम शुरू हो रहा है. बिजली की खपत से होने वाले खर्चों से लोगों की परेशानियां साफ देखी जा सकती हैं. लेकिन घबराएं नहीं, अब आप बिजली के खर्च व बार-बार जाने के झंझटों से छुटकारा पा सकते हैं.
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम राज्य के लोगों को एक बार फिर से कम कीमतों पर सोलर कुकर, वाटर हीटर और सोलर बल्ब उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है. सरकार के इस फैसले से न केवल सोलर पावर को बढ़ावा मिलेगा. बल्कि बिजली की होने वाली खपत भी कम होगी.
यह भी पढ़ेः कुसुम योजना: 90% सब्सिडी पर Solar Pump, जानिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
सोलर उपकरण की कालाबाजारी पर रोक (Ban on black marketing of solar equipment)
जानकारी के मुताबिक, ये सभी सस्ते सोलर कुकर, वाटर हीटर और बल्ब मप्र ऊर्जा विकास निगम के जिला स्तर के सोलर दुकान पर मिलेंगे. इन सभी सामानों पर आपको बेहतर सब्सिडी भी दी जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, निगम के द्वारा इस योजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सोलर उपकरण के लिए निगम सभी छोटे-बडे छात्रावासों और शासकीय एजेंसियों से अनुबंध भी करेगा. जिससे यह जरूरतमंद लोगों तक आसानी से पहुंच सके और साथ ही इसकी कालाबाजारी पर भी पूरी नजर रखने की तैयारी निगम के द्वारा की जा रही है.
5 साल बाद फिर शुरू की यह योजना (This scheme started again after 5 years)
गौरतलब है कि निगम ने कई सालों से सोलर सामानों को कम कीमत दर पर बेचने बंद कर रखा था. करीब 5 साल पहले निगम के द्वारा राज्य में सोलर सामान कम कीमतों पर दिए गए थे और अब फिर से इस योजना पर काम किया जा रहा है.
लोगों को मिली राहत की सांस (People got a sigh of relief)
इस विषय में लोगों का कहना है कि वे सोलर उपकरणों को निजी कंपनियों से लेने में बहुत कतराते हैं, क्योंकि यह सभी सामान बाजार में बहुत ही अधिक दाम पर मिलते हैं, जिसे एक आम व्यक्ति नहीं खरीद पाता है. लोगों को बीच इसकी मांग व उन्हें कम कीमत पर यह सभी उपकरण देने के लिए निगम ने यह योजना तैयार की है.
Share your comments