1. Home
  2. ख़बरें

MSME सेक्टर के लिए PAYPAL ने खोला खजाने का पिटारा, पा सकते हैं आप 1 करोड़ तक का कोलैटरल लोन

कोरोना वायरस के इस दौर में बदहाल हो चुकी आर्थिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की कोशिश के बीच अब PAYPAL ने जिस तरह का कदम उठाया है, उसकी चौतरफा चर्चा हो रही है. बता दें कि PAYPAL ने कोरोना में सर्वाधिक प्रभावित हुए एमएसएमई सेक्टर के लिए 1 करोड़ तक का कोलैटरल फ्री लोन लेने के लिए अपने खजाने का पिटारा खोल दिया है, ताकि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग में जान फूंकी जा सके. PAYPAL के इस कदम से सर्वाधिक फायदा महिला उद्दमी, फ्रीलान्सर व एकल स्वामित्व सरीखे आर्थिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को होगा.

सचिन कुमार
MSME
MSME

कोरोना वायरस के इस दौर में बदहाल हो चुकी आर्थिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की कोशिश के बीच अब PAYPAL ने जिस तरह का कदम उठाया है, उसकी चौतरफा चर्चा हो रही है. बता दें कि PAYPAL ने कोरोना में सर्वाधिक प्रभावित हुए एमएसएमई सेक्टर के लिए 1 करोड़ तक का कोलैटरल फ्री लोन लेने के लिए अपने खजाने का पिटारा खोल दिया है, ताकि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग में जान फूंकी जा सके. PAYPAL के इस कदम से सर्वाधिक फायदा महिला उद्दमी, फ्रीलान्सर व एकल स्वामित्व सरीखे आर्थिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को होगा. 

बता दें कि PAYPAL की तरफ से 50 हजार से लेकर 1 करोड़ रूपए तक का लोन एमएसएमई सहित अन्य को उनके व्यापार को विस्तारित करने सहित अन्य व्यवसायिक खर्चों को पूरा करने के लिए दिया जाएगा. 1 प्रतिशत की दर से यह लोन दिया जाएगा. यह सब इसलिए किया जा रहा है, ताकि कोरोना काल में आर्थिक से रूप से प्रभावित हुए छोटे उद्दमी को सबल बनाया जा सके. मौजूदा समय में PAYPAL की तरफ से व्यापारियों को महज 10 हजार रूपए का लोन ही प्रदान किया जाता है, लेकिन अब इस सीमा को 50 से लेकर 1 करोड़ तक कर दिया गया है.

कोरोना काल में बदहाल हुई आर्थिक गतिविधियां

यहां हम आपको बताते चले कि विगत वर्ष कोरोना वायरस के खिलाफ जब संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, तब सभी आर्थिक गतिविधि पूरी तरह ठप हो चुकी थी. एकाएक उस वक्त इसका एहसास तो नहीं हुआ।

लेकिन जब आहिस्ता-आहिस्ता अनलॉक का सिलसिला शुरू हुआ, तो आर्थिक बदहाली का एहसास होने लगा, जिससे निजात पाने के लिए अब PAYPAL ने अपने व्यापारियों के लिए यूं समझिए की खजाने का पिटारा खोल दिया है.

English Summary: now PAYAPL will give 1 core loan to MSME Published on: 07 April 2021, 05:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am सचिन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News